ईशा अंबानी की शादी 2018 में आनंद पीरामल से हुई थी और अब वह 2 बच्चों की मां बन गई हैं.
ईशा अंबानी अक्सर किसी भी फंक्शन में अपने रॉयल लुक्स के कारण चर्चा में रहती हैं.
ईशा अंबानी लोकल डिजाइनर्स को प्रमोट करने के लिए वह अक्सर अबू जानी-संदीप खोसला और सब्यसाची मुखर्जी आदि की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.
फरवरी 2020 में मुंबई में एक्टर अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में ईशा ने सब्यसाची मुखर्जी की गोल्डन साड़ी पहनी थी.
डायमंड चोकर और कॉकटेल रिंग्स के साथ पेयर की हुई सना सिल्क मेड साड़ी में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
ईशा ने नवंबर एंटीलिया में मुकेश और अनिल अंबानी के भतीजे अर्जुन कोठारी के प्री-वेडिंग फंक्शन (2019) में बकाइन और गोल्ड से बनी साड़ी पहनी थी.
ईशा की इस खास साड़ी को डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था. कस्टम हैंड-एम्ब्रॉएडर्ड वाली साड़ी पर सोने और चांदी के जरदोजी, क्रिस्टल, सेक्विन और बिगुल बीड्स की कढ़ाई की गई थी.
ईशा ने 2019 में लेबल की 33वीं एनिवर्सरी के मौके पर एक फैशन शो में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने मैटेलिक फिनिश वाली काली साड़ी पहनी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा की उस साड़ी को लोकल डिजाइनर्स ने डिजाइन किया था.
द न्यूज के मुताबिक, ईशा अंबानी ने अपनी शादी में गोल्ड और डायमंड ड्रेस ट्रेन के साथ ऑफ-व्हाइट के दो शेड्स में 16-पैनल वाला लहंगा (पारंपरिक एंकल-लेंथ स्कर्ट) पहना था.
ईशा अंबानी की वेडिंग ड्रेस काफी सुंदर लग रही थी जिस पर हाथ से काम किया गया था.