ईशा अंबानी ने 6 साल पुरानी ड्रेस में लंदन में बिखेरा जलवा, ग्लैमरेस लुक हुआ वायरल

03 July 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी का स्टाइल और फैशन हमेशा ओवर-द-टॉप रहता है. 

Credit: Instagram/@anitashroffadajania

ईशा भारत से लेकर विदेशों तक अपने फैशनेबल अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं. 

Credit: Instagram/@anitashroffadajania

मेटा गाला में धमाल मचाने के बाद ईशा ने एक बार फिर विदेश में अपने स्टाइल और फैशन से लाइमलाइट बटोरी.

Credit: Instagram/@anitashroffadajania

ईशा अंबानी, लंदन के सबसे मशहूर आर्ट्स और फैशन इवेंट्स में से एक, 'सर्पेन्टाइन समर पार्टी' में पहुंचीं. 

Credit: Gettyimages

इस इवेंट में वह बहुत फैशलेबल आउटफिट पहने नजर आई, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ड्रेस को वह पहले भी पहन चुकी हैं. 

Credit: Gettyimages

ईशा इवेंट में मशहूर ब्रांड वैलेंटिनो की बेज कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. इस स्वीलेस ड्रेस को सीक्वेंस के काम से सजाया गया था.

Credit: Gettyimages

बंद गले की इस के अपर पार्ट में सिल्वर सीक्वेंस से फूल वाला डिजाइन बना था, वहीं लोअर पार्ट में हल्का फ्लेयर था जिसे जिग-जैग लाइंस वाला पैटर्न दिया गया है.

Credit: Gettyimages

ईशा ने अपने लुक को बहुत सिंपल रखा और कंप्लीट करने के लिए कानों में छोटे-छोटे डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स पहने. 

Credit: Gettyimages

हेयरस्टाइल की बात करें तो ईशा ने मिडिल पार्टिंग करके अपने आधे बालों को बांधा हुआ था और आधा खुला छोड़ा हुआ था. उनका मेकअप ड्रेस के हिसाब से एकदम परफेक्ट था. 

Credit: Gettyimages

बता दें, ईशा ने ये ड्रेस साल 2019 में पहली बार पहनी थी, जिसे उन्होंने इस बार भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया. 

Credit: Gettyimages