By: Aajtak.in

ईशा अंबानी का गुलाबी सूट में इतना सिंपल लुक आया सामने...नहीं देखा होगा कभी

31 मार्च 2023 को NMACC के उद्घाटन के बाद से अभी तक अंबानी फैमिली की पार्टी की चर्चाएं चल रही हैं.

3 दिन चला था इवेंट

(Credit: Instagram)

NMACC के उद्घाटन के मौके पर अंबानी फैमिली के साथ देश-विदेश के कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया था.

सेलेब्स ने लिया हिस्सा

(Credit: Instagram)

NMACC के उद्घाटन में ईशा अंबानी ने स्पीच भी दी थी जिसकी फोटोज सामने आई हैं.

(Credit: Instagram)

ईशा अंबानी ने इस मौके पर गुलाबी रंग का कस्टमाइज्ड शरारा सेट पहना था.

(Credit: Instagram)

ईशा के इस कस्टमाइज्ड शरारा सेट को लज्जू (Lajjoo) ने डिजाइन किया था. 

(Credit: Instagram)

ईशा के शरारा सेट में गोल्डन थ्रेडवर्क था और उसके चारों ओर एंब्रॉयडरी थी.

(Credit: Instagram)

लुक को बढ़ाने के लिए ईशा ने गुलाबी आउटफिट को हीरे और पन्ना की जूलरी के साथ पेयर किया था.

(Credit: Instagram)

खुले बाल, लाइट मेकअप और छोटी सी बिंदी ने उनके लुक को और भी बढ़ा दिया था.

(Credit: Instagram)

उद्घाटन के अलावा भी ईशा अंबानी ने इवेंट के तीनों दिन बेहद शानदार आउटफिट्स पहने, जिन्हें आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.

(Credit: Instagram)

ईशा अंबानी ने उद्घाटन के मौके पर पहले दिन सीप और गोल्डन कलर का गाउन पहना था. उसके चारों ओर पल्लू स्टाइल में डिजाइनर दुपट्टा कैरी किया था.

(Credit: Instagram)

पहला दिन:

फ्लोर-लेंथ दुपट्टा और ब्लॉक गोल्डन हील्स ने उनके लुक को पूरा किया था. मिनिमल मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

(Credit: Instagram)

ईशा अंबानी पिरामल ने भी दूसरे दिन अबू जानी संदीप खोसला कुमार के द्वारा डिजाइन किए हुए केप के साथ वैलेंटिनो रेड गाउन पहना था. 

(Credit: Instagram)

दूसरा दिन

ड्रेस में लगे लाल ट्यूल में जरदोजी, बिगुल बीड्स, क्रिस्टल और लाल रंग के रेशम के धागे से हाथ से कढ़ाई की गई थी. साथ में डायमंड जूलरी भी कैरी की थी.

(Credit: Instagram)

ईशा अंबानी ने तीसरे दिन फ्लोरल और आर्टिस्टिक प्रिंट वाली ड्रेस पहनी थी. बालों को खुला रखा था और गोल्डन सैंडल कैरी किए थे. 

(Credit: Instagram)

तीसरा दिन: ईशा अंबानी