मेट गाला यानी कॉस्ट्यूम पार्टी इवेंट में दुनिया भर के सेलेब्स पहुंचते हैं और रेड कार्पेट पर अपने यूनीक ड्रेसअप के साथ आते हैं.
मेट गाला 2023 में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी पहुंचीं.
ईशा ने अपने ब्लैक आउटफिट के साथ एक खूबसूरत सा बैग कैरी किया था जिस पर सबकी नजरें गई थीं.
दरअसल, ईशा ने जो बैग कैरी किया था वह चैनल ब्रांड का डॉल बैग था जो सभी को पसंद आया.
इंटरनेशनल ब्रांड वाले इस बैग में एक गुड़िया का चेहरा था जो बिंदी लगाए थी. इसके अलावा उसके माथे पर मोती की पट्टी और मांग-टीका भी था.
बैग की डिजाइन पारंपरिक भारतीय दुल्हन के लुक पर आधारित था जिसकी ऑनलाइन कीमत 30,550 डॉलर है जो करीब 24 लाख 97 हजार 951.रुपये है.
ईशा अंबानी ने मेट गाला 2023 में एक खूबसूरत साड़ी गाउन पहनकर शिरकत की.
ईशा ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग की ड्रेस को चुना जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. ईशा के लुक को क्रिस्टल, मोतियों और साटन सिल्हूट को ड्रैमेटिक बनाने के लिए ट्रेन से सजाया गया था.
काले रेशम में उसका साड़ी-गाउन, हजारों क्रिस्टल और मोतियों के साथ हाइत से डिजाइन की हुई ड्रेस रे साथ फ्लोर पर फैला हुआ रेशम शिफॉन ट्रेन काफी खूबसूरत लग रहा था.
ईशा ने स्लीक स्ट्रेट हेयरस्टाइल रखी थी और डायमंड के गहने पहने थे. हीरे के चोकर, चमचमाते ईयररिंग और अंगूठियों ने ईशा को अच्छा लुक दिया था.
शिमरी सिल्वर आईशैडो, ब्रॉन्ज-हाइट ब्लश और ग्लॉसी न्यूड लिप्स के साथ उनके मेकअप का वार्म इफेक्ट था.