22 July 2025
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी अक्सर अपने स्टाइल और फैशन के लिए सुर्खियों में रहती हैं.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा के आउटफिट्स सभी को इंस्पायर करते हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा का लेटेस्ट लुक ने उन्हें फिर से टॉक ऑफ द टाउन बना दिया है. उन्हें एक ऐसा हैंडमेड गाउन पहने देखा गया जो भारतीय परंपरा को इटेलियन फैशन के साथ बखूबी ब्लेंड कर रहा था.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा का यह खास गाउन मशहूर डिजाइनर रॉबर्टो कैवल्ली के साथ मिलकर बनाया गया है. इस स्लीवलेस चमकदार गुलाबी रंग के गाउन को हाथों से बनाने में कई महीने लगे हैं.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा के इस बेहद खूबसूरत गाउन को बनाने में भारतीय कारीगरों द्वारा कच्छ की क्लासिक बांधनी (टाई एंड डाई) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसमें खास बनावट और भारतीय संस्कृति की खूबसूरती दिखती है.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
बांधनी प्रिंट के साथ इटली के डिजाइनर की कला ने इस ड्रेस को और भी शाही और खास बना दिया. भारतीय कारीगरी और इटालियन डिजाइन के मिक्स से ये एक यूनिक गाउन बना, जिसमें ईशा की फिगर निखरकर आ रही है.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा का यह गाउन एक नजर में साड़ी जैसा लग रहा है. अपर पोर्शन को हॉल्टर नेकलाइन जैसे ब्लाउज में डिजाइन किया गया है और लोअर पोर्शन को बिना फ्लेयर वाली स्ट्रेट स्कर्ट की तरह रखा गया है.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
गाउन में पीछे की तरफ पल्लू जैसी ट्रेल भी है. ऐसे में ईशा ने इटैलियन डिजाइनिंग को भारतीय वेशभूषा में बहुत ही खूबसूरती से ढाला है.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा ने अपने इस बेहद खूबसूरत गाउन के साथ मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने कानों में डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स, हाथ में पतला सा ब्रेसलेट और रिंग्स कैरी की. ईशा का ग्लोइंग मेकअप और खुले बाल उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रहे थे.
Photo: Instagram/@anaitashroffadajania