सगाई में राधिका मर्चेंट से कम नहीं लग रही थीं ईशा अंबानी, इस डिजाइनर की पहनी ड्रेस

गुरुवार 19 जनवरी 2023 को मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ सगाई हुई.

सगाई का यह समारोह मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ही किया गया. इस दौरान अंबानी परिवार ने काफी धूमधाम से अपनी होने वाली नई बहू का स्वागत किया. 

इस दौरान नीता अंबानी के साथ ही श्लोका मेहता, और ईशा अंबानी भी शाही अंदाज में नजर आईं.

ईशा अंबानी की बात करें तो इस दौरान उन्होंने अबू जानी का डिजाइन किया हुआ सिल्वर और व्हाइट कलर का आउटफिट पहना. 

ईशा अंबानी ने फ्रंट स्लिट अनारकली सूट पहना था जिसमें हैवी चिकनकारी का काम हुआ था.

इस दौरान ईशा ने कानों में लटकन सहारा इयररिंग्स पहने हुए थे. 

ईशा ने गले में रूबी की ज्वेलरी पहनी हुई थी.

इसके साथ ही ईशा नें उंगली में डायमंड की काफी बड़ी सी अंगूठी भी पहनी थी. 

हेयरस्टाइल की बात करें तो इस मौके पर ईशा ने काफी सिंपल हेयरस्टाइल बनाया हुआ था और माथे पर मांग टीका पहना हुआ था.


वहीं, अनंत और राधिका की सगाई के मौके पर ईशा पिंंक कुर्ता और प्लाजो सेट में नजर आईं थीं.