10 May 2025
By: Aajtak.in
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 2025 मेट गाला में स्टाइलिश अंदाज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
जहां उनका आउटफिट और जूलरी शानदार थी, वहीं उनकी इंप्रेसिव ब्लैक फ्रेंच नेल आर्ट ने भी सभी का ध्यान खींचा.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा ने इस खास लुक के लिए फैंसी नेल एक्सटेंशन चुनने के बजाय फ्रेंच नेल आर्ट चुना और उसके एक शानदार ट्विस्ट दिया.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
वाइट की जगह उन्होंने ब्लैक फ्रेंच नेल आर्ट चुना. नेल शेप की बात करें तो उन्होंने पॉइंट वाला नेल चुना, जो उनके क्रिस्प लुक को पूरी तरह से कॉमप्लीमेंट कर रहा था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
उनके नेल्स को सेलिब्रिटी मैनीक्योरिस्ट जूलिया ने स्टाइल किया था, जिन्होंने ईशा के नेल आर्ट के बारे में और जानकारी दी.
Credit: Instagram/@julieknailsnyc
जूलिया ने ईशा की नेल आर्ट के लिए एप्रेस नेल ब्रांड के दो कलर्स का इस्तेमाल किया. एक कलर का नाम 'फॉरगॉटन फिल्म' है, जो लाइट न्यूड कलर का है और दूसरा 'फ्रेंच ब्लैक', जो ब्लैक कलर का है.
Credit: Instagram/@julieknailsnyc
इन दोनों की एक-एक बोतल की कीमत लगभग $14.99 यानी 1,252 रुपये है. यानी पूरा नेल आर्ट करवाने में करीब 2,504 रुपये खर्च हुए. जी हां, ऊपर से नीचे तक महंगे-महंगे कपड़ों और जूलरी में सजीं ईशा ने बेहद सस्ता नेल आर्ट कराया था.
Credit: Instagram/@julieknailsnyc
ईशा की ड्रेस डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार की थी. उन्होंने एक सफेद ओवरकोट पहना था, जिसकी पीछे लंबी ट्रेल थीय इसके साथ उन्होंने एक कोर्सेट जैसा टॉप और ब्लैक कलर का ट्राउजर पहना था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा के ओवर कोट से लेकर पैंट तक पर जेम स्टोंस जड़े थे. जूलरी की बात करें तो उन्होंने डायमंड नेकलेस पहना था, जो मशहूर टूसेंट नेकलेस से प्रेरित था. यह नेकलेस पहले नवानगर के महाराजा के लिए बनाया गया था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
इसके साथ ही ईशा ने कई अन्य जूलरी भी पहनी थीं, जो उनकी खूबसूरती को निखार रहे थे.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania