एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के ट्विन्स सोमवार के दिन पहली बार प्री-स्कूल गए. ईशा और उनके पति आनंद पीरामल के लिए अपने बच्चों को स्कूल जाते देखना बेहद खास था.
Credit- Instagram
इस खास अवसर के लिए ईशा अंबानी का लुक सिंपल लेकिन बेहद खास था. खास इसलिए भी क्योंकि वो बिना मेकअप लुक में भी ग्लो करती नजर आईं.
Credit- Instagram
अपने ट्विन्स कृष्णा और आदिया के स्कूल के पहले दिन ईशा अंबानी सिंपल प्रिंट कुर्ता सेट पहने दिखीं. प्लाजो कुर्ता सेट रिद्धी सुरी के क्लोदिंग ब्रांड Drzya से था जिसका नाम ब्लू बूटा कुर्ता सेट है.
Credit- Instagram
ईशा ने जो सिंपल कुर्ता पहना था, उसे आप आसानी से अपने गर्मियों के वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं. प्लाजो कुर्ता की कीमत महज 9,600 रुपये है.
Credit- Instagram
ईशा अंबानी का व्हाइट कलर का प्रिंटेड कुर्ता बंदगला खुले नेकलाइन वाला था. फुललेंथ स्वील्स, रिलैक्स फिटिंग और साइड स्लिट कुर्ता ईशा को कंफर्ट लुक दे रहा था.
Credit- Instagram
ईशा का प्लाजो रिलैक्स फिटिंग वाला था जिसमें वो काफी जंच रही थीं. कुर्ते पर ब्लू और ग्रीन रंग की हैंड प्रिंटिंग से पत्तियों वाला पैटर्न बना था.
Credit- Instagram
ईशा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सोने की पतली चेन, मैचिंग कड़े पहन रखे थे. उन्होंने हाथ में बेटी आदिया का नाम लिखा Goyard बैग कैरी किया था.
Credit- Instagram
मिंट-ग्रीन रंग की बेली शूज पहने ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit- Instagram
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के ट्विन्स का जन्म 19 नवंबर 2022 को हुआ था.
Credit- Instagram