जींस-टी-शर्ट पहन ईशा अंबानी पहुंचीं जुड़वा बच्चों को स्कूल छोड़ने, सादगी देख फिदा हुए फैंस

दुनिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इन दिनों अपने जुड़वां बच्चों आदिया और कृष्णा को लेकर बहुत बिजी चल रही हैं.

Credit- Instagram

ईशा अंबानी के दोनों बच्चे सोमवार को पहली बार प्री-स्कूल में गए. पहले दिन दोनों बच्चों को स्कूल ड्रॉप करने ईशा अपने पति आनंद पीरामल के साथ पहुंचीं.

Credit- Instagram

आदिया और कृष्णा के स्कूल के दूसरे दिन भी ईशा अंबानी उन्हें ड्रॉप करने पहुंची.  ईशा खुद गोद में बच्चों को लिए हुए थीं.

Credit- Instagram

ईशा अंबानी के बच्चे बेहद ही क्यूट लुक में नजर आए, खुद ईशा भी सिंपल लुक में दिखीं. उनके सादगी भरे अंदाज की लोग तारीफ कर रहे हैं.

Credit- Instagram

ईशा अंबानी की बात करें तो, इस दौरान उन्होंने व्हाइट और ब्लैक रंग की राउंड नेक स्ट्राइप्ड टी-शर्ट पहन रखी थी.

ईशा का लुक

Credit- Instagram

हाई वेस्ट, वाइड लेग वाली लूज फिटेड जींस के साथ उन्होंने व्हाइट शूज पहना है. जींस की लंबाई इतनी है जो उनके शूज को लगभग कवर कर रही है जो ईशा को कूल मॉम लुक दे रहा है.

Credit- Instagram

ईशा की बच्चों के साथ जो तस्वीर सामने आई है उसमें वो अपनी बेबी गर्ल को गोद में पकड़े दिख रही हैं. आदिया ने डेनिम फ्रॉक पहना है जो उनकी क्यूटनेस बढ़ा रहा है.

आदिया का सुपरक्यूट लुक

Credit- Instagram

वहीं, कृष्णा अपनी मां के पीछे चलते दिखे हैं. कृष्णा ने स्कूल के दूसरे दिन के लिए सफेद टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स कैरी किया है. 

Credit- Instagram

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के दोनों जुड़वां बच्चों का जन्म 19 नवंबर 2022 को हुआ था.

Credit- Instagram