रविवार को मुकेश और नीता अंबानी का पूरा परिवार ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के घर पहुंचे.
इस दौरान आकाश अंबानी, दादी कोकिलाबेन अंबानी, श्लोका मेहता और उनके बेटे पृथ्वी भी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की ग्रैंड पार्टा का हिस्सा बनें.
इस खास मौके पर नीता अंबानी के साथ ही श्लोका मेहता और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट काफी खूबसूरत नजर आईं.
इस दौरान नीता अंबानी ने ब्लू- ग्रीन कलर की पटोला साड़ी पहनी थी.
साड़ी के साथ नीता अंबानी ने लाइट मेकअप, बिंदी और बालों में जूड़ा बनाया था. इसके साथ उन्होंने नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और चूड़ियां पहनी थी.
वहीं, श्लोका मेहता ने येलो सिल्क का पेपलम टॉप और ट्रेडिशनल गुजराती स्कर्ट पहनी थी.
इसके साथ श्लोका ने डायमंड नेकपीस ,मैचिंग इयररिंग्स और कंगन पहने थे.
वहीं, अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना हुआ था.
इस बनारसी लहंगे के साथ राधिका ने काफी लाइट मेकअप किया था.
लहंगे के साथ राधिका ने डायमंड नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स भी पहने थे.