स्कूल की दीवार से लग जुड़वां बच्चों का इंतजार करती दिखीं ईशा अंबानी, पहनी इतनी सिंपल टी शर्ट

ईशा अंबानी इन दिनों बिजनेस संभालने के साथ-साथ मॉम ड्यूटी भी बखूबी निभाती दिख रही हैं. उनके जुड़वां बच्चों आदिया और कृष्णा ने इसी सोमवार से प्री स्कूल  शुरू किया है.

Photo- Instagram

बच्चों को स्कूल ड्रॉप और पिक करने जा रही ईशा अंबानी को स्पॉट किया जा रहा है. आज भी उन्हें बच्चों के स्कूल के पास स्पॉट किया गया है.

Photo- Instagram

ईशा आदिया और कृष्णा के स्कूल की दीवार से लगकर उनका इंतजार करते दिखीं. बच्चों को स्कूल से वापस घर लाने गईं ईशा का लुक बेहद कूल लग रहा है.

Photo- Instagram

बच्चों को स्कूल से पिक करने गईं ईशा अपनी यूनिवर्सिटी येल यूनिवर्सिटी की टी-शर्ट पहने दिखीं. सफेद रंग की लूज टी-शर्ट को उन्होंने ब्लू लेगिंग्स के साथ पेअरअप किया था.

पहनी यूनिवर्सिटी की टी-शर्ट

Photo- Instagram

ईशा के फुटवियर की बात करें, तो उन्होंने पिंक, व्हाइट कलर का स्पोर्ट्स शूज पहन रखा था. बालों को लूज तरीके से पॉनी टेल बनाए ईशा काफी सिंपल और कूल लग रही थीं.

कूल मॉम ईशा

Photo- Instagram

इससे पहले दिन ईशा को जींस, टी-शर्ट में बच्चों को स्कूल ड्रॉप करते स्पॉट किया गया था. ईशा व्हाइट और ब्लैक रंग की राउंड नेक स्ट्राइप्ड टी-शर्ट और वाइड लेग जींस में दिखी थीं.

Photo- Instagram

इस दौरान उनकी बेटी आदिया डेनिम फ्रॉक में और बेटे कृष्णा सफेद टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स में नजर आए थे.

Photo- Instagram

वहीं, बच्चों के स्कूल के पहले दिन ईशा पति आनंद पीरामल के साथ बच्चों को ड्रॉप करने गई थीं. इस दौरान उन्होंने सिंपल सा कुर्ता पहन रखा था जो कि फैंस को काफी पसंद आया.

Photo- Instagram

आदिया और कृष्णा का जन्म 19 नवंबर 2022 को हुआ था. दोनों एक साल 3 महीने के हैं.

Photo- Instagram