20 June 2025
By: Aajtak.in
आजकल की फैशनेबल दुनिया में हर रोज कुछ नया करने के चक्कर में कपड़ों के साथ खूब एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं.
Credit: Amazon
इन्हीं एक्सपेरिमेंट्स में से एक है लोगों का मंत्र लिखे कपड़े पहनना. मार्केट में वेद पुराणों में लिखे और भगवान की आराधना करने के लिए जाप किए जाने वाले मंत्रों के खूब कपड़े मिल रहे हैं.
Credit: instagram/@bhajanmarg_official
इन दिनों यह बहुत ट्रेंड में है. लेकिन क्या किसी ने सोचा है कि फैशन फॉलो कर के चक्कर में इस तरह के मंत्र लिखे कपड़े पहनना सही है या गलत?
Credit: instagram/@bhajanmarg_official
अगर नहीं सोचा है तो सोचिए. इसका जवाब वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने दिया.
एक लड़का हाल ही में प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचा था. इस दौरान उसने शिव मंत्र लिखा कुर्ता पहना हुआ था, जिसे देखकर महाराज ने उसे समझाया को ऐसा करना सही नहीं है.
Credit: Instagram/@bhajanmarg_official
महाराज बोले कि हमारी प्राथना है कि इस तरह के वस्त्र न पहने क्योंकि इस पर मंत्र लिखा हुआ है और यह सही नहीं है. ये कलियुगी लोग ऐसा शुरू कर दिए हैं लेकिन ये निषिद्ध है.
प्रेमानंद महाराज बोले, ये वैदिक मंत्र है और ये हृदय पर लिखा होना चाहिए कपड़े पर नहीं. ये मंत्र गुरु से लेकर मन में जप किया जाता है.
महाराज ने मंत्र लिखे कपड़े पहनने वाले सभी लोगों को चेतावनी दी ऐसा करना बंद कर दें. उनके अनुसार ये करना सही नहीं है.
ऐसे में जब भी कुछ ऐसा खरीदने का मन बनाएं तो एक बार जरूर सोचें.