By: Aajtak.in

IPS वाइफ के साथ स्विटजरलैंड घूम रहे IAS पति, कैजुअल आउटफिट में आए नजर

IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी ने 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन शादी की थी. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

बंगाल कैडर IAS तुषार और बिहार कैडर की IPS नवजोत की शादी की चर्चा देश भर में हुई थी. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

दोस्ती के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था और फिर शादी का फैसला किया था. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

IAS तुषार और IPS नवजोत ड्यूटी के बाद या छुट्टियों में एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं और घूमने भी जाते हैं.

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

 IAS तुषार और IPS नवजोत सिमी लॉन्ग डिस्टेंस के बाद भी काफी अच्छे से अपनी लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं.

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

IAS तुषार और IPS नवजोत अभी स्विटजरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

IAS तुषार और IPS नवजोत वेकेशन पर अलग-अलग तरह के आउटफिट्स में नजर आए जिसमें दोनों काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं.

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

IAS तुषार ने इस फोटो में स्काय ब्लू पोलो टी-शर्ट, ब्लैक जींस और व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं.

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

IAS तुषार ने इस फोटो में ऑल ब्लैक लुक रखा है. इसमें उन्होंने ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट और शूज पहने हैं. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

IPS नवजोत ने इस फोटो में स्लीवलेस ब्लैक नी-लेंथ वन पीस ड्रेस पहनी है. गॉगल्स, लाइट मेकअप से उन्हें काफी अच्छा लुक मिला है.

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

IPS नवजोत ने इस फोटो में व्हाइट-ब्लू फ्रॉक ड्रेस पहनी है जिसमें उन्होंने अपनी स्टाइलिंग दिखाई है.

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)