मिस इंडिया 2022 की सेकेंड रनर अप रही शिनाता चौहान आजकल काफी चर्चा में हैं.
पिछले कुछ दिनों में इंस्टाग्राम पर शिनाता के फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं.
शिनाता की उम्र 22 साल की है और उनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ है. उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है.
उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के कैंब्रिज स्कूल से की है और ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से की है.
शिनाता की लंबाई 5 फुट 7 इंच और वजन 53 किलो है. दिखने में वो बेहद प्यारी और खूबसूरत हैं.
पढ़ाई में शिनाता शुरू से बहुत तेज रही हैं. उन्होंने सात साल से भी ज्यादा बार अपना स्कूल टॉप किया है.
शिनाता गणित और विज्ञान ओलंपियाड पदक भी हासिल कर चुकी हैं. इतना ही नहीं वो सांस्कृतिक सचिव भी चुनी जा चुकी हैं.
शिनाता ने 16 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी और मिस टीन इंडिया एक्स्क्विजिट का खिताब जीता था.
उन्होंने यूएसए के एक्स्क्विजिट इंटरनेशनल पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्हें फर्स्ट रनर-अप का ताज पहनाया गया था.
शिनाता मिस इंडिया के 58वें एडिशन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है जहां वो सेकेंड रनर-अप रहीं.
2019 में उन्होंने पहली बार फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और टॉप 6 में अपनी जगह बनाई थी.
मिस इंडिया 2022 में उनके जलवे देखने के बाद कई यूजर्स ने उन्हें अगली मिस यूनिवर्स भी बता रहे हैं.