टैक्स ऑफिसर से एक्ट्रेस बनी कृति हैं बहुत ग्लैमरस और स्टाइलिश

GST अधिकारी का पद छोड़कर अभिनेत्री बनी कृति वर्मा काफी खूबसूरत हैं. 

कृति वर्मा को रोडीज़ और बिग बॉस सीजन 12 जैसे  टीवी शोज में भी देखा जा चुका है.

कृति काफी स्टाइलिश हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. 

कृति वर्मा पर टैक्स रिफंड जारी करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है.

इस फोटो में कृति ने  मल्टी कलर डीप हॉल्टर नेक टॉप और प्लाजो पैंट पहनी हुई है. एक्सेसरीज के तौर पर कृति ने सिर्फ कानों में बड़े इयररिंग्स पहने हुए. वहीं, बालों में फ्रंट से पफ बनाकर पोनीटेल बनाई हुई है. 

इस फोटो में कृति ने  बेज कलर साड़ी और इसके साथ गोल्डन पतली स्ट्रैप और साथ में बैक में डोरी वाला ब्लाउज पहना हुआ है. इस सिंपल सी साड़ी पर सिर्फ बॉर्डर पर मोती का काम क्या गयाहै. कानों में कृति ने लॉन्ग इयररिंग्स पहने हुए हैं और बालों में लूज कर्ल्स किए हुए हैं.

इस फोटो में कृति ने पिंक कलर की ट्यूब ड्रेस पहनी हुई है. इस ड्रेस के साथ कृति ने मल्टी कलर शूज पहने हुए हैं. वहीं, एक्सेसरीज के तौर पर पॉमपॉम इयररिंग्स पहने हुए हैं. 

इस फोटो में कृति ने Merlot Tapis प्रिंट शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है. इसके साथ कृति ने सिंपल बो वाली बैली पहनी हुई है. लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने ब्लैक कलर के ग्लासेस भी पहने हुए हैं. 

इस फोटो में कृति ने डीप नेक फुल स्लीव्स प्रिंटेड शिफॉन मिनी ड्रेस पहनी हुई है. इस ड्रेस के साथ कृति ने हार्ट शेप इयररिंग्स पहने हुए हैं.