13 September 2023

       By: Aajtak.in

प्रेग्नेंसी के बाद IAS टीना डाबी इस अंदाज में आईं नजर, बेबी बंप के साथ दिखा सिंपल पहनावा

IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) देश के फेमस आईएएस अधिकारियों में से एक हैं.

चर्चित IAS ऑफिसर्स

IAS टीना डाबी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर.

चर्चा में रहती हैं IAS

जैसलमेर की कलेक्टर रहीं IAS टीना डाबी प्रेग्नेंट हैं और वह मैटरनिटी लीव पर हैं.

मैटरनिटी लीव के बाद डीएम टीना डाबी का बदला हुआ लुक सामने आया है.

यह फोटो टीना के छुट्टी पर जाने से पहले की है जिसमें उन्होने व्हाइट कलर का प्रिंटेड सूट पहना हैं जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है.

यह फोटो IAS रिया डाबी के जन्मदिन की है जिसमें बहन IAS टीना डाबी और उनके हसबैंड IAS प्रदीप गवांडे भी नजर आ रहे हैं.

फोटो में IAS टीना ने लाल मैक्सी ड्रेस पहनी है, जिसमें भी उनका बेबी बंप दिख रहा है.

IAS टीना की यह फोटो उनके बेबी शॉवर फंक्शन की है. इस फोटो को बहन रिया ने शेयर किया है.

IAS टीना ने फोटो में मल्टीकलर का फुल स्लीव्स फ्लोरल फ्रॉक सूट पहना है.