IAS सोनल गोयल से सीखें साड़ी स्टाइलिंग, अलग दिखेगा लुक
IAS ऑफिसर सोनल गोयल 2008 बैच की हैं. उन्होंने ऑल इंडिया में 13वीं रैंक हासिल की थी.
IAS सोनल गोयल की पहली पोस्टिंग त्रिपुरा में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई थी.
IAS सोनल गोयल अभी त्रिपुरा भवन, दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर की पोस्ट पर हैं.
IAS सोनल गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
IAS सोनल गोयल को एथनिक ड्रेस पहनना काफी पसंद है. कई महिलाएं उनके ड्रेसिंग सेंस से इंस्पायर भी होती हैं.
एक यूजर ने ट्विटर पर IAS सोनल की साड़ी वाली की फोटोज शेयर कीं और लिखा
"साड़ी सादगी और भारतीय क्लासिक सुंदरता की पहचान होती है. साड़ी सिर्फ एक पोशाक नहीं, एक स्टेटमेंट है"
IAS सोनल साड़ी को बेहद अच्छे तरीके से कैरी करती हैं. जो महिलाएं साड़ी पहनने और कलर कॉम्बिनेशन के बारे में जानना चाहती हैं, वह IAS सोनल की साड़ी स्टाइलिंग देखें.
(Image credit: Facebook/IASsonalgoel)IAS ऑफिसर सोनल गोयल ने इस फोटो में गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है. उसके साथ नेकलेस और ईयररिंग कैरी किए हुए हैं.
प्रिंटेड साड़ी के साथ IAS सोनल गोयल का लुक काफी सिंपल सोबर लग रहा है. उन्होंने हाथ में कड़ा, घड़ी, नेकलेस और ईयररिंग कैरी किए हुए हैं.
गोल्डन बॉर्डर वाली ऑरेंज साड़ी के साथ मल्टीकलर के ब्लाउज ने लुक को और बढ़ा दिया है. हैवी नेकलेस और बिंदी ने साड़ी लुक को पूरा किया है.
लाइट पिंक कलर की इस तरह की साड़ियों को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेंड के हिसाब से IAS सोनल का यह लुक काफी खास है.