pexels ali pazani 2811088

इन 5 गलतियों से जल्दी खराब हो जाता है आपका चश्मा, आज ही सुधारें ये मिस्टेक

AT SVG latest 1
pexels lisa fotios 1068866

आजकल आंखों की समस्या आम हो गई है जिस कारण लोगों को चश्मा लगाना पड़ता है. लेकिन कई बार हमारी गलतियों से चश्मे का शेप खराब हो जाता है जिससे हमें परेशानी होती है.

pexels nicola giordano 1112203

आंखों से चश्मा निकालते वक्त अगर एक हाथ का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके कान में फंसकर मुड़ सकता है या फिर यह नीचे गिरकर टूट भी सकता है. इसलिए आंखों से चश्मा निकालने के लिए हमेशा दोनों हाथों का इस्तेमाल करना चाहिए.

एक हाथ से चश्मा निकालना

pexels thais silva 2119500

अगर आप चश्मा लगाकर दौड़ते हैं, या कोई खेल खेलते हैं या फिर वर्कआउट करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

चश्मा पहनकर एक्सरसाइज करना

pexels nataliya vaitkevich 5843365

इससे आपके चश्मे पर चोट लग सकती है जिससे वो तो टूटेगा साथ ही, आंखों को भी नुकसान पहुंचा सकता है. एक्सरसाइज के वक्त आप चश्मे के बजाए कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करें.

pexels ksenia chernaya 5752396

चश्मे को रखने के लिए हमेशा उसके साथ मिले बॉक्स का इस्तेमाल करें जिससे वो टूटने से बचा रहे. लेकिन अगर आप चश्मे का बॉक्स इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो चश्मा ऐसी स्थिति में रखें जिससे उसका शीशा ऊपर की तरफ रहे.

चश्मे के बॉक्स का इस्तेमाल न करना

pexels patrick porto 4116643

कई लोगों की आदत होती है कि जब उनका चश्मा आंखों पर नहीं होता तब सिर के ऊपर बालों पर लगा होता है. ऐसा करने से चश्मे को बहुत नुकसान होता है.

बालों पर चश्मा लगाना

pexels karolina grabowska 5201992

इससे लेंस पर स्क्रेच आ सकता है, फ्रेम पर असर होता है, बालों में लगा तेल लेंस को नुकसान पहुंचाता है और चश्मा ढीला हो जाता है.

pexels ron lach 9617884

बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपने कपड़े से ही चश्मा साफ कर लेते हैं जो कि गलत है. इससे लेंस पर स्क्रेच पड़ सकता है.

अपने कपड़े से चश्मा साफ करना

pexels marcela alessandra 2095544

चश्मा साफ करने के लिए गुनगुना पानी लें और चश्मा उसमें डुबो दें. इसके बाद साफ हाथों से दोनों लेंसों पर लिक्विड डिशवाशर की एक-एक बूंद डालें और हल्के हाथों से लेंस को रगड़कर साफ करें.

कैसे साफ करें चश्मा

pexels anastasia shuraeva 4512812

 लेंस के साथ-साथ बाकी चश्मे को भी अच्छे से साफ करें और फिर पानी से साफ कर लें. जब चश्मा साफ हो जाए तो साफ तौलिए से उसे अच्छे से पोछकर सुखा लें.