सिलाई पर नहीं करना होगा पैसा खर्च, चुटकियों में लहंगे से बनाएं अनारकली सूट

18 Apr 2025

By: Aajtak.in

फैशन की दुनिया से कदम से कदम मिलाकर चलना आसान नहीं होता. दरअसल, फैशन ट्रेंड्स बदलते रहते हैं और हर बार नया कपड़ा खरीदना संभव नहीं होता.

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

कुछ सालों पहले चले अनारकली सूट का फैशन फिर लौटकर आ रहा है. ऐसे में सभी उन्हें खरीदना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें हजारों रुपये खर्च करने होंगे.

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

बहुत सी लड़कियां अपनी मम्मी की भारी साड़ियों को टेलर के पास लेकर पहुंच जाती हैं. अनारकली बनाने के लिए टेलर भी अच्छे खासे पैसे लेता है. 

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप बिना सिलाई और पैसे खर्च किए लहंगे से अनारकली बना सकते हैं.

Credit: Instagram/kareenakapoorkhan

सही सुना आपने जब भी आपका अनारकली सूट पहनने का मन हो आप अपने लहंगे से चुटकियों में उसे बना सकते हैं.

Credit: Instagram/kavitha_balann

आपको इसके लिए सबसे पहले अपनी लहंगे की स्कर्ट को चेस्ट तक पहनना (जैसे कोई ऑफ शोल्डर टॉप पहनते हैं) होगा.

Credit: Instagram/kavitha_balann

स्कर्ट को चेस्ट पर अच्छे से टाई करने के बाद ब्लाउज लें और उसे स्कर्ट के ऊपर ही पहने. आप जब ब्लाउज को बैक में बंधेंगे तब आपकी स्कर्ट का कुछ हिस्सा उसके नीचे दब जाएगा.

Credit: Instagram/kavitha_balann

इससे आपकी स्कर्ट को स्पोर्ट मिलेगा और वो नीचे नहीं निकलेगी. इसके बाद आपका जो लुक आएगा वो ऐसा आएगा जो बिल्कुल अनारकली कुर्ते का होता है. 

Credit: Instagram/kavitha_balann

अच्छे से दुपट्टा ओढ़कर मैचिंग कलर की चूड़ीदार पहन कर अपने लुक को कंप्लीट करें. हो गया ना बिना पैसे खर्च किया अनारकली सूट तैयार.

Credit: Instagram/kavitha_balann