Labubu को अपने बैग्स के साथ ऐसे करें स्टाइल, हर लुक बन जाएगा ट्रेंडी

11 July 2025

Image Credit: Reuters/Getty Images

इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर बाजारों तक में एक खतरनाक सी दिखने वाली डॉल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है. 

Credit: Reuters

नौ छोटे-छोटे दांतों के साथ आपकी तरफ देखकर मुस्कुराने वाली ये डॉल लबूबू है. ये ट्रेंडी डॉल ना केवल बच्चों के बीच बल्कि लड़कियों के लिए एक नई फैशन एक्सेसरी बन गई है. 

Credit: Reuters

कैसे? कुछ फैशनिस्टा लड़कियां अपने बैग्स को आकर्षक बनाने के लिए आज कल लबूबू डॉल्स को स्टाइल कर रही हैं.

Credit: Reuters

आम लड़कियां ही नहीं बल्कि मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस वायरल ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं और अपने बैग्स के साथ लबूबू लिए दिख रही हैं. 

Credit: Yogen Shah

आज हम आपको कुछ ऐसे बैग्स के बारे बताएंगे, जिनके साथ आप लबूबू डॉल स्टाइल कर सकते हैं. ये आपके स्टाइल और फैशन गेम को एलिवेट कर सकता है. चलिए जानते हैं. 

Credit: Reuters

हैंड बैग्स: हैंडबैग के साथ लबूबू डॉल को स्टाइल करना लड़कियों के लिए एक फैशनेबल एक्सेसरी हो सकती है. आप लबूब को हैंडबैग पर चार्म की तरह टांग सकते हैं, ट्रांसपेरेंट बैग में रखें या बैग की स्ट्रैप से बांधें. यह आपके लुक में क्यूटनेस और स्टाइल जोड़ देगा.

Credit: Getty Images

ऑफिस टोट बैग्स: लबुबू डॉल को ऑफिस टोट बैग के साथ मिनिमल लेकिन स्टाइलिश तरीके से स्टाइल किया जा सकता है, जो उसे प्रोफेशनल और सुंदर लुक देगा. लड़कियां बैग के हैंडल पर छोटा सा लाबुबू चार्म लगा सकती हैं, जरूरी चीजें रखने के लिए अंदर ज़िप वाला लाबुबू पाउच रख सकती हैं या इसे लैपटॉप कवर या पॉकेट में रख सकती हैं.

Credit: Getty Images

स्लिंग बैग्स: लड़कियां बड़े ही ट्रेंडी तरीकों से स्लिंग बैग के साथ एक लबूबू डॉल को स्टाइल कर सकती हैं, जो लुक को खराब किए बिना उसमें क्यूटनेस जोड़ सकता है.  आप स्लिंग बैग पर एक छोटा सा लबूब चार्म लटका सकती हैं और बैग के कलर के हिसाब से लबूबू के कपड़े मैच कर सकती हैं. 

Credit: Reuters

स्कूल बैग्स: लड़कियां ही नहीं बच्चे भी स्कूल बैग्स के साथ लबूबू को स्टाइल कर सकते हैं. बच्चे अपनी लबूबू डॉल को स्कूल बैग में कीचेन की तरह, जिपर पुल या पॉकेट बडी की तरह स्टाइल कर सकते हैं. ये उनके बैग को स्टाइलिश बना रहा है.

Credit: GettyImages