18 July 2025
Photo: Instagram/@realhinakhan
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की.
Photo: Instagram/@realhinakhan
शादी के बाद से ही वह लगातार अपने अपने और ससुराल वालों के साथ मस्तीभरी वीडियो शेयर कर रही हैं.
Photo: Instagram/@realhinakhan
ये वीडियोज फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं. इसके साथ ही जो एक चीज लोगों को पसंद आ रहा है वो हिना का देसी कुड़ी वाला अवतार है.
Photo: Instagram/@realhinakhan
शादी के बाद से ही हिना लगातार कभी साड़ी तो कभी सूट पहनकर सबका दिल जीत रही हैं. उनके ये लुक्स बेहद खूबसूरत होते हैं.
Photo: Instagram/@realhinakhan
हाल ही में हिना खान को एक बार फिर देसी अवतार में देखा गया. एक्ट्रेस को इस बार क्रीम कलर का लखनवी चंदेरी कुर्ता सेट पहने देखा गया.
Photo: Instagram/@realhinakhan
हिना के वी-नेक वाले क्रीम कलर के कुर्ते को बड़े-बड़े पिंक कलर के फूलों के प्रिंट से सजाया गया था. उनके नेक डिजाइन पर पिंक, येलो कलर की पाइपिंग से डिजाइन बनाकर मिरर लगाए गए थे.
Photo: Instagram/@realhinakhan
कुर्ते को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसके एंड और स्लीव्स के एंड पर वाइट कलर की लेस लगाई गई थी.
Photo: Instagram/@realhinakhan
हिना ने अपने बेहद खूबसूरत कुर्ते को वाइट कलर की पैंट और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था. उनके दुपट्टे पर भी फूलों वाला प्रिंट था और पिंक कलर के टसल्स लगाए गए थे.
Photo: Instagram/@realhinakhan
अगर आपको हिना खान का ये कुर्ता सेट पसंद आया और आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें एक्ट्रेस का यह कुर्ता सेट 'काशा है' (kashahai.in) ब्रांड का है. इसकी कीमत 17,000 रुपये है.
Photo: Instagram/@realhinakhan
हिना ने अपने लुक के साथ मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने कानों में ऑक्सीडाइज्ड झमके पहने. उन्होंने इसके साथ बालों को खुला रखा. वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram/@realhinakhan