नई दुल्हन हिना खान का देसी लुक वायरल, चंदेरी सूट की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

07 July 2025

By: Aajtak.in

टीवी की दुनिया की संस्कारी बहुओं में से एक हिना खान ने कुछ दिनों पहले अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचाई है. 

Credit: Instagram/@realhinakhan

इसके बाद से वह बेहद खुश नजर आ रही हैं. अलग-अलग इवेंट्स में ट्रेडिशनल लुक्स अपनाकर पहुंच रही हैं.

Credit: Instagram/@realhinakhan

हाल ही में हिना खान एक बार फिर देसी लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं. हिना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो फोटो शेयर कीं, जिनमें उनके चेहरे पर गजब का ग्लो नजर आ रहा है.

Credit: Instagram/@realhinakhan

नई दुल्हन हिना खान ने अपने लेटेस्ट लुक के लिए पाउडर ब्लू कलर का चंदेरी कुर्ता सेट चुना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Credit: Instagram/@realhinakhan

उनके वी-नेक कुर्ते को वाइट-येलो फूलों और ग्रीन पत्तियों की कढ़ाई से सजाया गया था. कुर्ते की स्लीव्स और नेक पर ब्लू कलर की लेस लगाई गई थी, जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही थी.

Credit: Instagram/@realhinakhan

हिना ने अपने इस चाक बंद कुर्ते को मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया था, जिसके एंड पर कुर्ते जैसी लेस लगी थी. 

Credit: Instagram/@realhinakhan

एक्ट्रेस ने कुर्ते और पैंट लुक को ट्रेडिशनल बनाने के लिए ऑर्गेंजा फैब्रिक वाला ब्लू दुपट्टा ओढ़ा. ये उनके लुक को एलिवेट कर रहा था. 

Credit: Instagram/@realhinakhan

उनका यह सूट जितना सुंदर है उतना ही सस्ता भी है. द लूम ब्रांड के इस कुर्ता-पैंट की कीमत 5990 रुपये है, वहीं दुपट्टे की कीमत 1,990 रुपये बताई जा रही है. ऐसे में हिना का ये पूरा सूट 7,980 रुपये का है.

Credit: Instagram/@realhinakhan

हिना ने अपने लुक को बेज कलर की कोल्हापुरी चप्पलों, खुले बालों, कानों में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram/@realhinakhan