26 September 2022


मालदीव में छुट्टी बिता रहीं हिना खान, समंदर किनारे से शेयर कीं ग्लैमरस फोटोज

(Credit: Instagram/hinakhan)

हिना खान इंडस्ट्री की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं. वह अपनी एक्टिंग और फिटनेस के लिए काफी फेमस हैं.

(Credit: Instagram/hinakhan)

हिना खान एक बार फिर से अपनी फोटोज के कारण इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं.

(Credit: Instagram/hinakhan)

हिना खान अभी मालदीव में वेकेशन मना रही हैं और वहां से अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं. 

(Credit: Instagram/hinakhan)

हिना ने हाल ही में मालदीव से जो फोटोज शेयर की हैं उसके कैप्शन में लिखा है "ट्रैवल थेरेपी.."

(Credit: Instagram/hinakhan)

हिना खान ने इन फोटोज में व्हाइट कलर की मिनी ड्रेस पहनी हुई है. ड्रेस थाई लेंथ तक और विदाउट स्लीव्स है. स्ट्रेप्स से ड्रेस का लुक और बढ़ गया है.   

(Credit: Instagram/hinakhan)

व्हाइट कलर की मिनी ड्रेस पर स्काय ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंट बने हुए हैं. उनकी सोबर ड्रेस से उन्हें परफेक्ट लुक मिला है.

(Credit: Instagram/hinakhan)

लुक को पूरा करने के लिए हिना खान ने गोल्डन प्लेटेड चेन नेकलेस पहना है और लाइट मेकअप भी किया हुआ है. मेकअप में लिपस्टिक और ब्लश का यूज किया है.

(Credit: Instagram/hinakhan)

ड्रेस और नेकलेस के साथ ब्लैक गॉगल्स ने हिना के लुक को और स्टाइलिश बना दिया है. जो उनके फैंस को भी काफी पसंद आया है.

(Credit: Instagram/hinakhan)

हिना ने बालों को खुला रखा हुआ है जिससे उनको परफेक्ट बीच लुक मिला है. बालों को देखकर लगता है कि उन्हें हाइलाइट किया गया है.

(Credit: Instagram/hinakhan)

हिना खान मालदीव के जिस होटल में रुकी हैं, उसका नाम हैरीटेज आराही है. यह मालदीव के सबसे लग्जरी रिजॉर्ट में से एक है.

(Credit: Instagram/hinakhan)