भारी-भरकम अनारकली सूट में चांद सी सुंदर लगीं हिना, पति ने संभाली ड्रेस, लाजवाब है स्टाइल, PHOTOS

30 July 2025

Photo: Yogen Shah

अक्षरा बनकर घर-घर में छाने वाली हिना खान की जब से शादी हुई है वह तभी से अपने एथनिक लुक्स से लोगों का दिल जीत रही हैं.

Photo: Instagram/@realhinakhan

कभी सूट तो कभी साड़ी पहनकर सबके सामने आने वाली हिना खान के देसी लुक्स को लोग बखूबी कॉपी भी कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@realhinakhan

हिना खान का लेटेस्ट लुक एक बार फिर  लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. हिना के आउटफिट के साथ ही उनके पति रॉकी के साथ उनकी केमिस्ट्री भी चर्चा में है.

Photo: Instagram/@realhinakhan

दोनों का एक रोमांटिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को एथनिक कपड़ों में एक-दूसरे पर प्यार लुटाते देखा जा रहा है.

Photo: Yogen Shah

हिना ने हरे और मैरून रंग की कढ़ाई वाला भारी-भरकम अनारकली सूट पहना हुआ है. इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसमें रॉयल स्टाइल साफ दिख रहा था. 

Photo: Yogen Shah

हरे रंग के अनारकली सूट पर मैरून रंग के फूलों का प्रिंट था. इसके साथ ही फुल स्लीव्स कुर्ते की नेकलाइन पर सीक्वेंस की बहुत सुंदर कढ़ाई थी. 

Photo: Yogen Shah

हिना ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अपने बालों को खुला रखने हुए कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स पहने हुए थे.

Photo: Yogen Shah

जहां हिना इस बेहद खूबसूरत सूट में चांद सी सुंदर लग रही थीं, वहीं रॉकी भी गुलाबी और सफेद रंग की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में काफी स्मार्ट लग रहे थे.

Photo: Yogen Shah

बता दें, वायरल वीडियो में हिना मुंबई की बारिश में सेट के बाहर खड़े पैपराजी को पोज देने के लिए सड़क पर चलते हुए नजर आ रही हैं. रॉकी, हिना की ड्रेस को संभालते हुए दिख रहे हैं. ये सभी को बहुत रोमांटिक लग रहा है और वायरल भी हो रहा है.

Photo: Instagram