68 की उम्र में वकील साल्वे ने की तीसरी शादी, Gf  संग पहुंचे ललित मोदी, सभी ने पहनी थी ये ड्रेस

4 September 2023

By: Aajtak.in

देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और मशहूर वकील और हरीश साल्वे (Harish Salve) सलमान खान और कुलभूषण जाधव जैसे कई हाई प्रोफाइल केस लड़ चुके हैं.

फेमस लॉयर

हरीश साल्वे अभी 68 साल के हैं और उन्होंने हाल ही में तीसरी शादी की है.

तीसरी शादी

Credi: Instagram

हरीश साल्वे की पहली पत्नी मीनाक्षी थीं. दूसरी शादी 2020 में कैरोलिन ब्रॉसार्ड से हुई लेकिन उनसे तलाक के बाद अभी उन्होंने ट्रिना से शादी की है.

Credi: Instagram

लंदन में हुए शादी के फंक्शन में नीता अंबानी, ललित मोदी और उज्ज्वला राउत समेत करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे.

Credi: Instagram

हरीश साल्वे की इस पार्टी में सभी लोग काफी अच्छे ड्रेस अप में पहुंचे थे. 

Credi: Instagram

हरीश साल्वे ने अपनी शादी के फंक्शन में व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट कैरी किया था और उसके साथ ओपन ब्लेजर कैरी किया था.

Credi: Instagram

ट्रिना ने फिगर-हगिंग 'सोक्ड' गाउन पहना था. स्ट्रैप वाले इस ग्रीन गाउन के साथ उन्होंने बड़े ईयररिंग्स कैरी किए थे.

Credi: Instagram

पार्टी में ललित मोदी भी पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी में व्हाइट शर्ट के साथ टू-पीस सूट पहना था और ब्लैक चश्मा लगाया था.

Credi: Instagram

ललित मोदी की गर्लफ्रेंड उज्ज्वला राउत की बात करें तो उन्होंने लाइट ब्लू कलर का कटआउट गाउन पहना था. साथ में मिनिमल एसेसरीज भी कैरी की थीं.

Credi: Instagram

पार्टी में नीता अंबानी भी पहुंची जिसमें उन्होंने पिंक कलर की डिजाइनर साड़ी पहनी थी और हैवी जूलरी कैरी की थी.

Credi: Instagram