टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ क्रिश्चियन और हिंदू दोनों ही रीति -रिवाजों में शादी की.
ईसाई तौर तरीकों से शादी करने के बाद अंत में हार्दिक ने नताशा के साथ सात फेरे लिए और उनकी मांग में सिंदूर भरा.
सोशल मीडिया पर नताशा की फेरों के समय की कुछ फोटोज काफी वायरल हो रही हैं.
फेरों के दौरान नताशा ने लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहनी हुई थी जिसका बॉर्डर और पल्लू ऑरेंज और हरे रंग का था.
इस दौरान नताशा के यूनिक ब्लाउज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
सिल्क की इस साड़ी के साथ नताशा ने काफी हैवी ब्लाउज पहना हुआ था जिसके स्लीव्स में क्रिस्टल और गोल्डन टसल का काम किया हुआ था.
इसके साथ नताशा ने काफी हल्का मेकअप किया था और लाल बिंदी के साथ अपने लुक को कंपलीट किया.
वहीं जयमाल के दौरान हार्दिक और नताशा ने जो आउटफिट पहना था उसे फेमस फैशन डिजाइनर अबूजानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.
इस दौरान हार्दिक ने ऑफ व्हाइट जामदानी शेरवानी पहनी. इसमें हाथ से एंब्रॉयडरी के साथ गोल्ड ज़रदोज़ी का काम किया था. इसके साथ उन्होंने लाल और हरे रंग की ज्वेलरी पहनी थी.
वहीं जयमाल में नताशा ने एंब्रॉयडरी वाला गोटा घाघरा, ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया था.
लहंगे के साथ नताशा ने लाल रंग का बांधनी दुपट्टा भी कैरी किया हुआ था.