पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ओढ़ा हूबहू नवाबों की 'बेगम' जैसा दुपट्टा, शीशे वाला डिजाइन देख दे बैठेंगे दिल

09 Apr 2025

By: Aajtak.in

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस हानिया आमिर अपने अलग-अलग लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

वह हर लुक में इतनी कमाल लगती हैं कि पाकिस्तान से लेकर भारत तक के उनके हर फैन का दिल जीत लेती हैं. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

यूं तो हानिया का हर लुक यूनिक होता है, लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बॉलीवुड की बेगम जान यानी करीना कपूर खान जैसा शीशे वाला दुपट्टा पहने दिख रही हैं.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

तस्वीरों में हानिया आमिर क्रीम कलर का सिल्क शरारा सेट पहन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस आउटफिट में एक सिल्क कुर्ता था. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

यू नेकलाइन, क्वाटर-लेंथ स्लीव्स वाले कुर्ते को साइड स्लिट्स और लो बैक के साथ स्टाइलिश बनाया गया था. उनके कुर्ते के बैक को टैसल्स लगी हुई एक नाजुक टाई-अप डोरी से सजाया गया है.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

एक्ट्रेस ने इसे मैचिंग शरारा के साथ पहना, जिसमें चौड़ी गोल्डन बॉर्डर थी. यह इसे पार्टी परफेक्ट बनाने का काम कर रहा था.  

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

यूं तो हानिया का ओवरऑल लुक बेहद खूबसूरत था, लेकिन वह शीशे वाला दुपट्टा खास था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

हानिया ने सिर्फ और सिर्फ शीशे से बने इस दुपट्टे को दोनों कंधों पर टक करके ओढ़ा हुआ था. यह दुपट्टा उनके लुक को रॉयल बनाने का काम कर रहा था.  

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

हनिया ने अपने लुक को गोल्डन झुमकों, अंगूठियों और सनग्लासेज के साथ पूरा किया. खुले बाल और ग्लोइंग मेकअप एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहे थे. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शीशे वाला दुपट्टा भारतीय ब्रांड आईआरटीएच का है और इसे करीना कपूर खान भी ओढ़े नजर आ चुकी हैं. 

Credit: Instagram/@irthofficial