यूपी में बनी ये खास ड्रेस पहनकर अंबानी की पार्टी में पहुंचीं जीजी हदीद, एक साल में...

मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट में शामिल हुईं अमेरिकी सुपर मॉडल जीजी हदीद.

(Credit: Instagram)

इवेंट में फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की स्पेशल साड़ी में नजर आईं जीजी हदीद.

(Credit: Instagram)

जीजी हदीद ने एथनिक स्टाइल गोल्ड क्रॉप्ड स्लीव ब्लाउज के साथ पहनी आइवरी शेड चिकनकारी साड़ी.

(Credit: Instagram)

जीजी हदीद के ब्लाउज का लुक कामसूत्र से प्रेरित साउथ इंडियन टैंपल ज्वेलरी वाला रखा गया. 

(Credit: Instagram)
(Credit: Instagram)

साड़ी के खास बोल्ड और गोल्ड जरदोजी बॉर्डर ने जीजी के लुक पर और चार चांद लगा दिए.

इंटरनेशनल स्टार जीजी हदीद ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया क्यों खास है उनकी ये ड्रेस.

(Credit: Instagram)

जीजी हदीद ने बताया कि उनकी यह चिकनकारी साड़ी भारत के लखनऊ क्षेत्र में तैयार हुई है. 

(Credit: Instagram)

जीजी हदीद ने यह भी बताया कि इस साड़ी को तैयार होने में एक साल का समय लगा है.

(Credit: Instagram)

जीजी हदीद ने बताया कि जिन महिलाओं ने यह साड़ी तैयार की, उनमें प्रत्येक महिला एक अलग सिलाई में माहिर है.

सोशल  मीडिया पर यूजर्स जीजी हदीद के इस लुक की देवदास फिल्म में ऐश्वर्या राय के पारो कैरेक्टर से तुलना कर रहे हैं.

एक यूजर ने जीजी और देवदास की पारो की साड़ी का लुक सेम बताया है तो वहीं एक अन्य यूजर ने जीजी के देवदास की ऐश्वर्या जैसे लुक की तारीफ की है.