‘गोपी बहू’ बनीं दुल्हन, गोल्डन साड़ी में पति वरुण संग की ट्विनिंग! देखें रोमांटिक Photos 

22 Aug 2025

Photo: Instagra/@gia_manek

'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस जिया मानेक ने वरुण जैन शादी रचा ली है.  

Photo: Instagra/@gia_manek

जी हां, अपनी मनमोहक मुस्कान और मासूमियत से लोगों को दिल चुराने वाली जिया का दिल अब वरुण ने हमेशा-हमेशा के लिए चुरा लिया है. 

Photo: Instagra/@gia_manek

जिया ने इंस्टाग्राम पर दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए वरुण से अपनी शादी का ऐलान किया. तस्वीरों में जिया दुल्हन बन पति वरुण की बाहों में हंसती दिख रही हैं. 

Photo: Instagra/@gia_manek

जिया ने अपनी शादी में लाल जोड़ा छोड़कर गोल्डन लुक अपनाया. एक्ट्रेस ने अपना दुल्हन लुक सिंपल रखा और लहंगे पहनने के बजाय साड़ी पहनी.  

Photo: Instagra/@gia_manek

जिया तस्वीरों में गोल्डन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनकी साड़ी पर चौड़ा शिमरी गोल्डन बॉर्डर था, जो उसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रहा था.

Photo: Instagra/@ankitbathla10

उन्होंने अपनी साड़ी को हाफ स्लीव्स वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था. जिया की साड़ी की तरह ही उनकी जूलरी भी बहुत सुंदर थी. 

Photo: Instagra/@gia_manek

एक्ट्रेस ने अपने लुक को रानी-हार,  कमरबंद, झुमके, मांग टीका और एक छोटी सी बिंदी लगाकर कंप्लीट किया.   

Photo: Instagra/@gia_manek

हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को एक स्लीक बन में बांधा हुआ था और उस पर एक खूबसूरत गजरा लगाया था. 

Photo: Instagra/@ankitbathla10

जहां जिया दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं वरुण भी दूल्हा बने जंच रहे थे. उन्होंने गोल्डन कलर का कुर्ता-पायजाा और धोती पहना था. दोनों को मैचिंग कलर के आउटफिट्स में देख फैंस वाह-वाह कह रहे हैं.

Photo: Instagra/@ankitbathla10