हरभजन की पत्नी का ROYAL लुक, रत्नजड़ित हार से लेकर आउटफिट तक पर टिकी निगाहें 

12 Nov 2024

By: Aajtak.in

मनोरंजन की दुनिया के सीरियल किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी संग रोमांस कर चुकीं एक्ट्रेस गीता बसरा अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी हैं.

Credit: Instagram/@geetabasra

फिल्मों में बोल्ड लुक में नजर आने वाली गीता दो बच्चों की मां बनने के बाद भी उतनी ही ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.

Credit: Instagram/@geetabasra

गीता बसरा के ग्लैमरस और स्टाइलिश होने की गवाही उनके फोटो देते हैं. हाल ही में एक बार फिर गीता का बोल्ड अंदाज सबके सामने आया.

Credit: Instagram/@geetabasra

गीता का लेटेस्ट फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्रीन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram/@geetabasra

एक्ट्रेस की डीप यू नेकलाइन उन्हें खूबसूरत के साथ ही बोल्ड लुक दे रही है. 

Credit: Instagram/@geetabasra

गीता ने अपने इस विदाउट स्लीव्स वाले आउटफिट को स्टाइलिश बनाने के लिए ग्रीन कलर की चुन्नी को हाथों में ड्रेप किया हुआ है.

Credit: Instagram/@geetabasra

एक्ट्रेस द्वारा पहनी गई जूलरी उनके लुक को रॉयल टच दे रही है. उन्होंने गले में रत्नों से जड़ा हुआ विंटेज नेकलेस और हाथों में हैंडकफ पहना था, जिसमें बीच में बड़ा सा ग्रीन स्टोन लगा है.

Credit: Instagram/@geetabasra

गीता का डार्क एंड बोल्ड आई मेकअप उनके पूरे लुक को निखार रहा था. होंठों पर लगी न्यूड लिपस्टिक भी उनके  मेकअप को काबिल ए तारीफ टच दे रही थी.

Credit: Instagram/@geetabasra

एक्ट्रेस ने अपने लुक को साइड पार्टीशन वाले खुले बालों के साथ कंप्लीट किया.  इन वायरल फोटोज में गीता को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.

Credit: Instagram/@geetabasra