राधा-कृष्ण रासलीला वाले दुपट्टे में दिल ले गई सेलिब्रिटी की अदा, मेटल ब्लाउज ने लगाए चार-चांद   

3 March 25

By: Aajtak.in

ज्यादातर सभी सेलेब्स की फैशन स्टाइलिस्ट रहीं गरिमा गर्ग जब खुद दुल्हन बनीं तो उन्होंने बड़े ही शानदार ढंग से फैशन को ट्रैडिशन के साथ जोड़ा. 

Credit: Instagram/@garimagarg14

उनका लुक इस कदर खूबसूरत था कि सब देखते ही रह गए. हालांकि, उनका मेहंदी लुक काबिल-ए-तारीफ था. 

Credit: Instagram/@garimagarg14

गरिमा ने अपने मेहंदी सेरेमनी के लिए मिंट ब्लू कलर की साड़ी चुनी, जिसे गोल्डन गोटा और मिर्र वर्क से सजाया गया था. 

Credit: Instagram/@garimagarg14

गरिमा की साड़ी जितनी खूबसूरत थी उतना ही सुंदर उनका ब्लाउज था. उन्होंने साड़ी को धातु से बने रत्नजड़ित ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. 

Credit: Instagram/@garimagarg14

हाथियों की लटकन से सजे इस भारी-भरकम ब्लाउज पर लगी देवी लक्ष्मी का मोटिफ उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था. 

Credit: Instagram/@garimagarg14

गरिमा का मेहंदी लुक उनके दुपट्टे से और भी ज्यादा निखरा हुआ दिख रहा था. उनके दुपट्टे पर राधा-कृष्ण की रासलीला का चित्रण था, जो प्रेम का प्रतीक माना जाता है.

Credit: Instagram/@garimagarg14

इसके साथ ही दुपट्टे पर श्लोक भी लिखे गए थे, जो राधा-कृष्ण के दिव्य प्रेम का जश्न मनाते हैं.

Credit: Instagram/@garimagarg14

गरिमा ने अपने लुक को भारी-भरकम पोल्की चोकर, इयररिंग्स और कड़ों के साथ कंप्लीट किया. यह जूलरी उनके लुक को शाही टच दे रही थी. 

Credit: Instagram/@garimagarg14

फैशन स्टाइलिस्ट का सटल मेकअप उनके लुक में निखार ला रहा था. उन्होंने अपने बालों की चोटी बनाई थी, जिसे उन्होंने परांदा लगाकर स्टाइल किया था.  

Credit: Instagram/@garimagarg14