43 साल की करीना को 54 की भाग्यश्री ने दी टक्कर, देखें कौन लगा अधिक खूबसूरत?

30 jan 2024

Credit: instagram

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रेड कार्पेट पर काफी सारी होरीइनें पहुंचीं जिन्होंने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहने थे. 

कई हीरोइनें पहुंची

Credit: Instagram

गुजरात में हुए इस ईवेंट में लोगों की नजरें करीना कपूर और भाग्यश्री पर गईं क्योंकि वे दोनों काफी खूबसूरत लग रही थीं क्योंकि दोनों ने लाल रंग के आउटफिट पहने थे.

दोनों हीरोइनें भी लगीं खूबसूरत

Credit: Instagram

54 साल की भाग्यश्री और 43 साल की करीना दोनों सलमान खान के साथ मूवीज कर चुकी हैं.

Credit: Instagram

अब दोनों ने ईवेंट में क्या पहना, और कौन अधिक खूबसूरत लगा. इस बारे में आप खुद ही जान लीजिए.

Credit: Instagram

भाग्यश्री ने अवॉर्ड फंक्शन में लाल रंग का डिजाइन गरारा सूट पहना था. उस पर गोल्डन और सिल्वर रंग के धागे से हैवी कढ़ाई हो रखी थी.

भाग्यश्री

Credit: Instagram

भाग्यश्री ने कान में लंबे ईयररिंग्स कैरी किए थे और एक हाथ में 2 कंगन पहने थे.

Credit: Instagram

भाग्यश्री ने बालों को हल्का सा कर्ल करके आगे की ओर रखा था. स्मोकी आइज और ड्यू मेकअप ग्लॉस में वह काफी खूबसूरत लगी थीं.

Credit: Instagram

रेड कार्पेट पर करीना कपूर ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी जिससे उनका लुक इंडियन लग रहा था.

Credit: Instagram

करीना कपूर

करीना सोने की गोटा पट्टी और सेक्विन कढ़ाई से सजी हुई रेशमी साड़ी में बेहद एलिगेंट लगीं और सभी ने उनकी काफी तारीफ भी की.

Credit: Instagram

करीना की साड़ी का पल्लू कंधे से फर्श तक फैला हुआ था. साड़ी को हॉल्टर-नेक स्लीवलेस ब्लाउज, सोने की बालियां, हाई हील्स और नेचुरल मेकअप से उन्हें इंडियन लुक मिला था.

Credit: Instagram