Credit: Instagram
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रेड कार्पेट पर काफी सारे बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे जो अपने आउटफिट्स में काफी अच्छे दिख रहे थे.
Credit: Instagram
गुजरात में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में आलिया भट्ट, करीना कपूर, तृप्ति डिमरी, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, करिश्मा कपूर समेत कई हीरोइनें पहुंचीं.
Credit: Instagram
इन हीरोइनों में कौन सबसे सुंदर लगा यह आप खुद उनकी फोटोज देखकर डिसाइड कीजिए.
Credit: Instagram
आलिया भट्ट ने डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन से पर्ल व्हाइट ड्रेस पहनी थी. इस कस्टम कॉर्सेट-साड़ी गाउन पर फ्लोरल एप्लिक वर्क था.
Credit: Instagram
थाई-हाई स्लिट और रेशम-साटन के पल्लू से लंबी ट्रेन क्रिएट हो रखी थी. स्ट्रैपलेस कॉर्सेट से वेस्ट स्लिम दिख रही थी. साथ में उन्होंने सिल्वर चोकर, रिंग्स, साइड-पार्टेड लॉक और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
Credit: Instagram
जान्हवी कपूर ने फंक्शन में ब्लैक लेस कढ़ाई वाला गाउन पहना था. स्ट्रैपलेस गाउन में खिलते हुए फूल की तरह बनी हुई डिजाइन, टाइट वेस्ट लाइन, मरमेड बॉडीकॉन सिल्हूट, फ्लोर-लेंथ हेम और ट्रांसपैरेंट कपड़े ने उनके लुक को निखार दिया था.
Credit: Instagram
गाउन को जाह्नवी ने हाई हील्स, डायमंड चोकर, सेंटर-पार्टेड बाल और हैवी मेकअप के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
रेड कार्पेट पर करीना कपूर ने लाल साड़ी पहनकर अपना ड्रेसअप इंडियन रखा था. उन्होंने सोने की गोटा पट्टी और सेक्विन कढ़ाई से सजी हुई रेशमी साड़ी पहनी थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लगीं.
Credit: Instagram
करीना की साड़ी का पल्लू कंधे से फर्श तक फैला हुआ था. साड़ी को हॉल्टर-नेक स्लीवलेस ब्लाउज, सोने की बालियां, हाई हील्स और नेचुरल मेकअप से उन्हें इंडियन लुक मिला था.
Credit: Instagram
नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी ने अवॉर्ड में मेटेलिक गाउन पहना था. स्पेगेटी-स्ट्रैप्ड गाउन में काले रंग की ब्रैलेट डिजाइन, प्लंजिंग नेकलाइन के साथ पूरी ड्रेस में सिल्वर सेक्विंस लगे हुए थे.
Credit: Instagram
गाउन में फिगर-हगिंग सिल्हूट और पीछे की ओर लंबी ट्रेन थी. उन्होंने इसे हाई हील्स, रिंग्स, ईयर स्टड्स, साइड-पार्टेड ओपन लॉक्स, विंग्ड आईलाइनर, ग्लॉसी कारमेल लिप्स और डेवी ब्लश ग्लैम मेकअप लुक के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram
सारा अली खान ने ब्लैक रंग का गाउन पहना था, जिसमें हॉल्टर नेकलाइन, सेक्विन, लाल लॉबस्टर पैटर्न, थाई-हाई स्लिट और फर्श-ग्रेजिंग हेम लेंथ थी.
Credit: Instagram
सारा ने ड्रेस को स्लीक पोनीटेल वाली हेयर स्टाइल, ब्लैक ईयर स्टड्स, ग्लॉसी पिंक लिप शेड वाले होंठ, ब्लश चीक्स के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
करिश्मा कपूर ने सब्यसाची की मल्टी कलर्ड साड़ी पहनी थी जिसमें पिंक, ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और ऑफ व्हाइट सेक्विंस लगे हुए थे.
Credit: Instagram
साड़ी को स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज के साथ कैरी किया था. मिनी क्लच, सेंटर पार्टेड हेयरडू, स्मोकी आई शैडो, विंग्ड आईलाइनर, कारमेल लिप शेड, गालों पर रूज और ब्लश गाल के साथ उनका लुक अच्छा लगा था.
Credit: Instagram
हरनाज संधू ने ब्लैक-सिल्क सेटिन गाउन पहना था. स्लीवलेस गाउन में सामने की तरफ रफल्स थे और पीछे की ओर लंबी ट्रेन थी. थाई-हाई स्लिट, प्लंजिंग नेकलाइन और फिगर-हगिंग फिटिंग ने उन्हें काफी अच्छा लुक दिया था. इसे उन्होंने हाई हील्स के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram