By: Aajtak.in
सिंदूर लगाकर रैंप पर उतरी विदेशी मॉडल, खूब हो रही वाहवाही
न्यूयॉर्क फैशन वीक में 10 फरवरी को प्रबल गुरुंग के कलेक्शन लॉन्च में देखने को मिला नेपाली कल्चर
नेपाली मूल के अमेरिकन फैशन डिजाइनर हैं प्रबल गुरुंग
प्रबल गुरुंग ने हाल ही में लॉन्च किया फॉल/विंटर कलेक्शन 2023
प्रबल ने नए कलेक्शन को पेश करते हुए रखा फुल नेपाली टच
सिंदूर लगातार रैंप पर वॉक करती दिखीं कई सारी मॉडल्स
हिंदू महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए लगाती हैं मांग में सिंदूर
प्रबल गुरुंग की हिंदू नेपाली कल्चर स्टाइल क्रिएटिविटी को सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने नेपाली कल्चर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखने के लिए प्रबल का धन्यवाद किया
एक यूजर ने कहा कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत का अब नया मतलब हो गया है
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि सिंदूर का वेस्टर्न स्टाइल के साथ फ्यूजन शानदार है
ये भी देखें
मिनी ड्रेस और हील्स में सारा तेंदुलकर का ग्लैमरस लुक, क्यूट स्माइल पर फिदा हुए फैंस
जाह्नवी ने पतली स्ट्रिप्स वाली फ्लोरल ड्रेस में ढाया कहर! महंगी हील्स से बढ़ाया ग्लैमर, PHOTOS
जन्माष्टमी पर अपनाना है 'राधा रानी' जैसा लुक? इन बातों का रखें ध्यान
रक्षाबंधन पर पहनें Surbhi Jyoti जैसे ये ट्रेंडी इयररिंग्स, भाई भी करेगा तारीफ