'याद पिया की आने लगी' एक्ट्रेस ने मनाया चॉकलेट डे, इतने महंगे बैग के साथ आईं नजर

दिव्या खोसला बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

हाल ही में दिव्या कुमार खोसला ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. 

दिव्या की ये फोटोज 9 फरवरी 2023 यानी चॉकलेट डे की हैं. 

इन फोटोज में दिव्या एयरपोर्ट के ड्यूटीफ्री सेक्शन में चॉकलेट खरीदती हुई नजर आ रही हैं.

दिव्या के आउटफिट्स की बात करें तो उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कलर की वुलन ड्रेस पहनी हुई है.


इसके साथ दिव्या ने ब्लैक कलर का Burberry ब्रांड का कोट पहना हुआ है जिसके किनारे सफेद कलर के हैं.

इसके साथ दिव्या ने जो बैग कैरी किया हुआ है वो भी Burberry  का ही है. इस टोट बैग की कीमत 2,066 डॉलर यानी लगभग 1,70,603 रुपए है.

इस ड्रेस के साथ दिव्या ने ब्लैक कलर के बूट्स पहने हुए हैं. 

अपने लुक को कंपलीट करने के लिए दिव्या ने ब्लैक कलर के शेड्स भी पहने हुए हैं. दिव्या ने न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई हुई है. और उनके हाथ में एक बास्केट है जिसमें खूब सारी चॉकलेट नजर आ रही हैं.