माहिरा शर्मा साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत, देसी अंदाज देख दे बैठेंगे दिल

12 October 2023

Credit: Instagram

पंजाबी सिंगर जस मानक का 'लहंगा' गाना काफी फेमस हुआ था. इस गाने में जो हीरोइन थी उनका नाम माहिरा शर्मा था.

लहंगा गाना हुआ था फेमस

Credit: Instagram

माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं और वह काफी फेमस हो गई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है और वह अपने फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती हैं.

लहंगा गाना हुआ था फेमस

Credit: Instagram

असल लाइफ में माहिरा शर्मा काफी स्टाइलिश हैं. मॉडर्न ड्रेस के साथ उन्हें साड़ी पहनना भी काफी पसंद है.

साड़ी पहनना भी पसंद

Credit: Instagram

फेस्टिव सीजन आने वाला है, अगर आप चाहें तो माहिरा शर्मा की इन साड़ी स्टाइल को अपनाकर स्टाइलिश लग सकती हैं.

फेस्टिव सीजन और साड़ी

Credit: Instagram

माहिरा ने इस फोटो में ब्लैक कलर की खूबसूरत साड़ी के साथ फुल स्लीव्स का हैवी सीक्वेंस वाला डीपनेक और बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है.

ब्लैक साड़ी और बैकलेस ब्लाउज

Credit: Instagram

माहिरा के ब्लाउज में पीछे की ओर टेसल्स लटके हुए हैं. ढीली चोटी, काली बिंदी, न्यूड लिप्स और न्यूड आई मेकअप से लुक कंपलीट किया है.

Credit: Credit name

माहिरा ने इस लुक के लिए नेवी ब्लू कलर की साड़ी के साथ बैंगनी कलर का डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है जिससे साड़ी और ब्लाउज का काफी अच्छा कॉम्बिनेशन देखने मिला है.

ब्राइट ब्लाउज के साथ साड़ी

Credit: Credit name

अपनी सिग्नेजर लूज हेयरस्टाइल में उन्होंने चोटी को ही चुना है. नो-मेकअप लुक में भी माहिरा काफी खूबसूरत लग रही हैं. काली चूड़ियों में उनका देसी अंदाज देखने मिला है.

Credit: Credit name

माहिरा इस फोटो में लो-वेस्ट पेस्टल कलर फ्लोरल ड्रैप साड़ी पहनी हुई हैं. बैंबू स्लीव्स वाले क्वीन एना डीप नेक स्टाइल वाले ब्लाउज से उन्हें अच्छा लुक मिला है.

पेस्टल कलर फ्लोरल ड्रैप साड़ी

Credit: Credit name

ब्लाउज की हेमलाइन पर टेसल्स लगे हुए हैं. कान में लंबे ईयररिंग्स पहने हैं और बिल्कुल लाइट मेकअप किया है.

Credit: Credit name

माहिरा की ब्लू रंग की नेट वाली साड़़ी पर लगी गोल्डन चौड़ी बॉर्डर और सेक्विंस ने साड़ी के लुक को और भी बढ़ा दिया है.

नेट वाली साड़ी

Credit: Instagram

माहिरा ने साड़ी के साथ गोल्डन मांग टीका लगाया है और ब्लू-गोल्डन चूड़ियां पहनी हैं. इससे उनका सिंपल-सोबर लुक उभरकर सामने आया है.

Credit: Instagram