जींस कितने दिन में धोनी चाहिए...? सेलेब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट ने बताया

26 July 2023

By- Mradul Singh Rajpoot

जींस वर्षों से लोगों के पसंदीदा कपड़े में से एक रहा है. इसे हमेशा फैशन स्टेटमेंट से जोड़कर देखा जाता है.

हर किसी की पसंदीदा है जींस

समय के साथ जींस की डिजाइन, लुक, फैब्रिक में बदलाव तो हुए लेकिन अभी भी वह हर किसी की पसंदीदा है.

समय के हिसाब से बदला जींस

Credi: Instagram

अब ऐसे में जींस का अधिक यूज होने पर कई लोग हर बार पहनने के बाद जींस धो लेते हैं जिससे जींस की क्वालिटी और रंग पर भी असर होता है. 

Credi: Instagram

जींस को कब धोना चाहिए, कैसे धोना चाहिए इस बारे में एक्सपर्ट्स के अलग-अलग मत हैं.

Credi: Instagram

कुछ का कहना है कि जींस को इस तरह ही बनाया जाता है कि उन्हें रोज-रोज धोने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि वे इतनी जल्दी गंदे भी नहीं होते.  

Credi: Instagram

कुछ समय पहले फैशन आइकॉन टैन फ्रांस (Tan France) ने बताया था कि वह अपनी जींस को 20 बार पहनने के बाद धोते हैं. 

Credi: Instagram

वहीं जींस कंपनी लेवाईस (Levi's) के सीईओ चिप बर्घ (Chip Bergh) ने बताया था कि उन्होंने 10 साल से अपनी पसंदीदा जींस नहीं धोई है.

Credi: Instagram

लेकिन अगर इंडिया के क्लाइमेट की बात करें तो यहां अधिकतर समय मौसम गर्म रहता है. ठंड, गर्मी, बारिश के मौसम का भी असर जींस पर होता है. गर्मी में अधिक पसीना और बारिश के मौसम में बदबू के कारण जींस को जल्दी धोना पड़ जाता है. 

Credi: Instagram

सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट और फैशन डिजाइनर प्रिया पाटिल ने कहा, 'अगर आप फैशन के मुताबिक देखते हैं तो जींस को जितना कम धोएंगे, उसके रंग, फिटिंग और फैब्रिक सही रहेंगे.'  

Credi: Instagram

प्रिया पाटिल ने आगे बताया, 'वहीं अगर भारत के क्लाइमेट की बात करें तो आप हफ्ते में 2 बार धो सकते हैं. वहीं टेक्नीकली देखा जाए तो एक्सपर्ट्स जींस को 4-5 बार पहनने के बाद धोने की सलाह देते हैं.'

Credi: Instagram

अपनी पर्सनल च्वाइस बताते हुए प्रिया बताती हैं कि मैं जींस को धोने के बाद ही पहनना पसंद करती हूं क्योंकि उससे जींस की फिटिंग सही रहती है. 

Credi: Instagram

अपनी पर्सनल च्वाइस बताते हुए प्रिया बताती हैं कि मैं जींस को धोने के बाद ही पहनना पसंद करती हूं क्योंकि उससे जींस की फिटिंग सही रहती है.   

Credi: Instagram

वहीं व्हाइट या लाइट कलर के डेनिम जींस को हर बार पहनने के बाद धो लेना चाहिए क्योंकि उसमें स्ट्रेन दिखने लगते हैं. वहीं जींस धोने की फ्रिक्वेंसी जींस पहनने के बाद एक्टिविटी, मौसम पर भी डिपेंड करती है.  

Credi: Instagram

USAtoday के एक आर्टिकल में कहा गया है, 'डेनिम का कपड़ा टी-शर्ट से अधिक मोटा होता है. वहीं जींस के नीचे अंडरवियर की लेयर भी होती है इसलिए बैक्टीरिया के बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है.' 

Credi: Instagram

USA TODAY के मुताबिक, अगर आप हर 1-2 बार पहनने के बाद जींस धो रहे हैं तो आप जींस को जरूरत से अधिक बार धो रहे हैं.

Credi: Instagram

2015 में लेवाईस की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जींस को हर 10 बार पहनने के बाद धोना सही होता है. 

Credi: Instagram

2015 में लेवाईस द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर जींस को हर 2 बार में धोने की अपेक्षा 10 बार पहनने के बाद धोने से एनर्जी कम लगती है, पानी का इस्तेमाल 80 प्रतिशत तक कम हो जाता है.

Credi: Instagram

कनाडाई डेनिम ब्रांड 'नेकेड एंड फेमस डेनिम' के एक्सपर्ट ने यूएसए टुडे को बताया, "यदि आप सिर्फ वीकेंड पर ही जींस पहनते हैं तो आप आसानी से जींस को बिना धोए 6 महीने तक बिना धोए यूज कर सकते हैं.'

Credi: Instagram

लेवाईस के डिजाइन डायरेक्टर पॉल ओ'नील (Paul O’Neill) ने दावा किया है कि वह अपनी जींस को 30 से 50 बार पहनने के बाद धोते हैं.

Credi: Instagram

लेवाईस के डिजाइन डायरेक्टर पॉल के मुताबिक, जींस को ठंडे पानी से धोना चाहिए ताकि रंग फेड ना हो. ठंडे पानी में माइल्ड डिटर्जेंट डालकर धोएं और फिर उसे हवा में सुखाएं.

Credi: Instagram

फैशन ब्रांड स्पोक के इन-हाउस स्टाइल एक्सपर्ट लेनी लॉ के मुताबिक, जींस को हर 10 बार पहनने के बाद धो लेना चाहिए.

Credi: Instagram