सिर्फ सरोजिनी नहीं! दिल्ली के इन 5 मार्केट्स में भी 500 रुपये में मिल जाएंगे ढेरों ड्रेसेज

05 July 2025

By: Aajtak.in

जब दिल्ली में शॉपिंग की बात आती है, तो ज्यादातर लोग सीधे सरोजिनी नगर की ओर भागते हैं. क्योंकि वहां पर स्टाइलिश, ट्रेंडी और सबसे बड़ी बात बजट फ्रेंडली कपड़े मिलते हैं.

Credit: Freepik

लेकिन अगर आप ये समझते हैं कि सस्ते और स्टाइलिश कपड़े खरीदने के लिए आप सिर्फ और सिर्फ सरोजिनी जा सकते हैं तो ये गलत है. 

Credit: Freepik

दरअसल, दिल्ली में ऐसे कई शॉपिंग मार्केट्स हैं, जो सरोजिनी जितने ही ट्रेंडी हैं और वहां भीड़ भी कम होती है.

Credit: AI

आज हम आपको ऐसे ही कुछ मार्केट्स के नाम बताएंगे, जो आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़े सस्ते दाम में खरीदने का मौका देते हैं. 

Credit: AI

कमला नगर: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास स्थित यह मार्केट स्टूडेंट्स का पसंदीदा बाजार है. ये किफायती और ट्रेंडी कपड़ों से भरा हुआ है. यहां पर आपको कैज़ुअल वियर से लेकर पार्टी ड्रेस तक यहां सब कुछ मिल सकता है. 

Credit: Ai

पहाड़गंज मार्केट: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पहाड़गंज मार्केट है, जो भारतीयों के साथ ही विदेशियों का भी पसंदीदा है. आपको इस मार्केट में बोहो स्टाइल के कपड़े, ऑक्सीडाइज्य जूलरी और बैग्स मिलते हैं. 

Credit: AI

अंबर कालोनी मार्केट: ये मार्केट अपनी विंटेज जैकेट्स, जींस और स्टाइलिश एक्सेसरीज के लिए मशहूर है. ये मार्केट बेशक सरोजिनी से बहुत छोटा हो, लेकिन यहां भी स्टाइलिश चीजें भरपूर मिलती हैं. 

Credit: AI

जनपथ मार्केट: जनपथ मार्केट एक-दो नहीं बल्कि बहुत से लोगों का फेवरेट शॉपिंग स्पॉट हो सकता है. यहां पर आपको यूनिक टॉप्स, स्कर्ट्स से लेकर जूलरी तक अच्छी प्राइज रेंज में मिल जाती हैं. 

Credit: AI

जीके-1 एम ब्लॉक मार्केट: ये मार्केट कम पैसों पर ब्रांडेड कपड़े बेचने वाले स्टोर्स के लिए मशहूर है. इन स्टोर्स पर ब्रांडेड और अच्छे क्वालिटी के कपड़े, जूते या सामान सस्ते में मिलते हैं, जो एक्सपोर्ट नहीं हो पाए हों. 

Credit: AI