01st December  By: Siddharth Rai

दीपिका पादुकोण ने ऐसा क्या पहना कि हो गईं ट्रोल!

रणवीर सिंह अपने अतरंगी फैशन के लिए कई बार ट्रोल हो चुके हैं, पर उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण भी कम नहीं हैं. 

Pic Credit: deepikapadukone instagram

दीप‍िका भी कई बार अजीबोगरीब कपड़ों में नजर आई हैं. एक बार फिर दीप‍िका अपने वियर्ड फैशन को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. 

Pic Credit: deepikapadukone instagram

इस बार उनके कपड़ों से ज्यादा उनके फुटवियर का मजाक उड़ाया जा रहा है. उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. 

Pic Credit: deepikapadukone instagram

दीपिका ने एयरपोर्ट पर जो फुटवियर पहना, उसने लोगों का ध्यान खींचा. वह ओवरसाइज डेन‍िम जैकेट और लाइट ब्लू जींस में नजर आईं. 

Pic Credit: Yogen Shah

दीप‍िका ने ब्लैक हील्स और व्हाइट मोजे पहने. उनकी ये तस्वीर जैसे सामने आई, लोगों ने ताबड़तोड़ कमेंट करना शुरू कर दिया. 

Pic Credit: Yogen Shah

लोग दीप‍िका को ब्लैक हील्स के साथ व्हाइट मोजे पहना देख हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा- 'रणवीर के कपड़े पहन लिए क्या दीदी?' 

Pic Credit: Yogen Shah

एक और यूजर ने लिखा- 'उन्हें ऐसा क्यों लगता है क‍ि हील्स के साथ मोजे स्टाइल में हैं?' एक यूजर ने दीप‍िका के फैशन को डिजास्टर बता दिया. 

Pic Credit: Yogen Shah

कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस को नया स्टाइलिस्ट हायर करने की नसीहत दे डाली. ये पहली बार नहीं है जब दीप‍िका के फैशन च्वॉइस पर सवाल उठे हों. 

Pic Credit: deepikapadukone instagram

दीप‍िका पादुकोण के एयरपोर्ट लुक्स अक्सर कैजुअल होते हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. 

Pic Credit: deepikapadukone instagram

बता दें कि दीप‍िका पादुकोण जल्द ही रणवीर सिंह की फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं. 

Pic Credit: deepikapadukone instagram

83 में उन्होंने क्रिकेटर कप‍िल देव की पत्नी रोमी भाट‍िया का किरदार निभाया है. 

Pic Credit: deepikapadukone instagram

फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है जिसमें दीप‍िका हूबहू रोमी जैसी लग रही हैं. 

Pic Credit: deepikapadukone instagram

83 के ऑन-स्क्रीन लुक के चलते दीपिका पादुकोण की खूब तारीफ भी हो रही है.

Pic Credit: deepikapadukone instagram
फैशन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More