(Image credit: Instagram/jayab05) 3 June 2022

बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं दीपक चाहर की वाइफ जया भारद्वाज 

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 1 जून 2022 को आगरा में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी की. 

(Image credit: Instagram/jayab05)

कपल ने शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

(Image credit: Instagram/jayab05)

दीपक चाहर ने IPL 2021 सीजन में एक मैच के बाद स्टेडियम में ही जया को प्रपोज किया था. 

(Image credit: Twitter)

दीपक चाहर की वाइफ जया भारद्वाज इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.

(Image credit: Instagram/jayab05)

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं फोटोज से पता चलता है कि जया भारद्वाज बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं.

(Image credit: Instagram/jayab05)

जया भारद्वाज की फोटोज देखकर उनके लेटेस्ट फैशन का पता लगाया जा सकता है. वे हमेशा ट्रेंडी ड्रेस पहनती हैं.

(Image credit: Instagram/jayab05)


जया भारद्वाज फिटनेस फ्रीक हैं. वे वर्कआउट के फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

(Video credit: Instagram/jayab05)

जया भारद्वाज अक्सर स्टाइलिश ड्रेस में फोटोज पोस्ट करती हैं. ऑफ शोल्डर, वन शोल्डर, क्रॉप टॉप जैसी ड्रेस में जया ने काफी फोटो शेयर की हैं.

(Image credit: Instagram/jayab05)

जया भारद्वाज इंडियन और वेस्टर्न के साथ हर तरह की ड्रेस में काफी प्यारी लगती हैं. इस फोटो में उन्होंने व्हाइट शर्ट पीच कलर के ट्राउजर के साथ कैरी की हुई है. 

(Image credit: Instagram/jayab05)
फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More