22 Jan 2025
By: Aajtak.in
रोमांटिक और एक्जॉटिक फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' में अपने ग्लैम से सबको मदहोश करने वाली एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन इन दिनों भारत में हैं.
Credit: Instagram/@dakotajohnson
हॉलीवुड एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन के साथ भारत आई हैं. क्रिस मार्टिन अपने बैंड कोल्ड प्ले के म्यूजिकल वर्ल्ड टूर के तहत भारत आए हैं.
Credit: Instagram
मुंबई आने के बाद क्रिस और डकोटा को बबूलनाथ मंदिर और सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए जाते देखा गया. इस दौरान डकोटा ने को-ऑर्ड स्टाइल सूट पहन सभी भारतीयों का दिल जीत लिया.
Credit: Instagram
बबूलनाथ मंदिर में दर्शन के लिए डकोटा ने मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरे हैंडक्राफटेड ग्रे को-ऑर्ड सेट पहना.
Credit: Instagram
सिल्क फैब्रिक से बने इस को-ऑर्ड सेट में ग्रे कुर्ता था, जिस पर वाइट कलर से बनी मोटिफ्स का प्रिंट था. वहीं नीचे की ओर इस कुर्ते पर वाइट वर्टिकल लाइंस थीं.
Credit: www.anitadongre.com
डकोटा ने कुर्ते को मोटिफ डिजाइनिंग वाली मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का दुपट्टा ओढ़ अपने लुक को कंप्लीट किया.
Credit: www.anitadongre.com
डकोटा कुर्ता, पैंट और दुपट्टे में बिल्कुल भारतीय नारी की तरह खूबसूरत लग रही थीं. इस को-ऑर्ड सेट की कीमत 35,900 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram
जहां डकोटा को-ऑर्ड में दिखीं, वहीं क्रिस मार्टिन को भी अनीता डोंगरे के डिजाइन किए गए ब्लू लिनेन कुर्ते में ही देखा गया.
Credit: Instagram
क्रिस के इस कुर्ते की कीमत 16,900 रुपये बताई जा रही है. वायरल वीडियो में जहां दोनों इंडियन लुक में छा रहे हैं, वहीं एक और चीज सबका ध्यान खींच रही है.
Credit: Instagram
वह डकोटा का भगवान भोले के दर्सन करने के बाद नंदी बाबा के कान में मन्नत मांगना है. एक्ट्रेस ने भारतीय परंपरा को अपनाते हुए नंदी बाबा के कान में विश मांगी.
Credit: Instagram