twittervid.com moonchilddxz 55a360

पति विराट का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं अनुष्का शर्मा ने लूटी महफिल, पहनी थी ये खास ड्रेस

AT SVG latest 1
shubman gill vs NZ

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2023 वनडे विश्व कप के पहले सेमिफाइनल का मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Credit: Instagram

402125142 2033295800383319 4189513205531990298 n

इस सेमिफाइनल मैच में शतक जड़ने के साथ ही कोहली वनडे सीरीज में 50 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Credit: Instagram

virat anushka 1

इस सेमिफाइनल मैच को देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम पहुंचीं थीं जो कोहली का शतक लगते ही खुशी से झूम उठीं.

Credit: Instagram

स्टेडियम में बैठकर अपने पति को चीयर करती अनुष्का भी खूब लाइमलाइट लूटती नजर आईं. दोनों इस दौरान एक-दूसरे को फ्लाइंग किस भी करते देखे गए.

Credit: Instagram

ssstwitter.com_1700040768633

ssstwitter.com_1700040768633

WhatsApp Image 2023 11 15 at 5.56.53 PM

इस दौरान अनुष्का की नजर फैन्स की ड्रेस पर अटक गई. वो पीले रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस पहने हुए नजर आईं.

Credit: Instagram

twittervid.com moonchilddxz 55a360

वो यलो और ब्लैक प्रिंटेड व्हाइट शर्ट पहने नजर आईं.

Credit: Instagram

WhatsApp Image 2023 11 15 at 6.04.50 PM

उन्होंने बालों को खोला हुआ था जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं. कानों में गोल्डन ईयररिंग्स, आंख पर चश्मा और हाथ में वॉच पहने अनुष्का इस दौरान काफी सिंपल और एलिगेंट लग रही थीं.

Credit: Instagram

WhatsApp Image 2023 11 15 at 5.56.53 PM

अनुष्का के सिंपल लुक और तस्वीरों को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. 

Credit: Instagram

cropped anushkasharma 338404605 898279364613125 3778715189233370401 n

एक यूजर ने अनुष्का की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'वो कितनी सुंदर लग रही हैं.'

Credit: Instagram