MixCollage 30 Aug 2024 11 38 AM 2340

हर ड्रेस में दिखना चाहती हैं स्लिम? इन रंगों को करें अपनी वॉर्डरोब में शामिल

AT SVG latest 1

30 Aug 2024

By: Aajtak.in

image

कहते हैं रंग हमारी पर्सनैलिटी पर खास असर डालते हैं. ऐसे में जब हम उन रंगों के कपड़े पहनते हैं तो आपका रूप निखरकर आता है.

Credit: AI

image

हालांकि, कुछ रंग ऐसे होते हैं, जिन्हें पहनकर हम मोटे लगते हैं, तो वहीं कुछ रंग ऐसे होते हैं, जो हमें स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं.

Credit: AI

image

आज हम आपको ऐसे 5 रंगों के बारे बताएंगे, जिनके आउटफिट पहनकर आप दुबले लग सकते हैं.  

Credit: AI

जी हां, कुछ खास रंग ऐसे होते हैं जो पहनने पर स्लिमिंग इफेक्ट पैदा कर सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे पांच रंगों के बारे में,  जो अक्सर लोगों को दुबला दिखाते हैं.

Credit: AI

Snapinstaapp 369621681 678789830768352 4119580276493951731 n 1080

ब्लैक को क्लासिक कलर माना जाता है. इसे पहनकर इंसान ना केवल स्टाइलिश लगता है बल्कि यह अपने स्लिमिंग इफेक्ट के लिए जाना जाता है.

ब्लैक

Credit: Instagram/@urvashirautela

Snapinstaapp 455905043 18466970554055056 3058623580890149996 n 1080

डार्क शेड्स जैसे नेवी ब्लू भी उन रंगों में आता है, जो आपको स्लिमिंग इफेक्ट देता है. 

नेवी ब्लू

Credit: Instagram/@urvashirautela

Snapinstaapp 324581453 907453203759289 6944122700730591232 n 1080

डार्क ग्रे कलर, ब्लैक कलर की तरह ही पहनने पर स्लिमिंग इफेक्ट देता है, लेकिन यह आंखों को सूदिंग इफेक्ट भी देता है.

डार्क ग्रे

Credit: Instagram/@urvashirautela

Snapinstaapp 302380477 193777659688583 6996868837330268580 n 1080

ग्रीन कलर का डार्क शेड आपको बहुत आकर्षक लुक दे सकता है. इसे पहनकर आप ना केवल अपने लुक को रॉयल बना सकते हैं, बल्कि स्लिम भी लग सकते हैं. यह स्लिमिंग इफेक्ट भी देता है. 

डार्क ग्रीन

Credit: Instagram/@urvashirautela

Snapinstaapp 165879222 4034714989914416 848139623922863984 n 1080

बरगंडी, रेड कलर का डीप और डार्क शेड है, जो न केवल सुंदर है बल्कि स्लिमिंग इफेक्ट भी देता है.

बरगंडी

Credit: Instagram/@urvashirautela