नेटफ्लिक्स पर इसी महीने क्लास नाम की वेब सीरीज शुरू हुई है. सोशल मीडिया पर ये वेब सीरीज काफी वायरल हो रही हैं.
वायरल होने की एक वजह ये है इसमें सुहानी का किरदार निभाने वाली अंजलि शिवरमन हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय की हमशक्ल लगती हैं.
अंजलि एक मॉडल हैं और इस वेब सीरीज में सुहानी अहूजा का किरदार निभा रही हैं.
वेब सीरीज में सुहानी अपने लुक्स, पर्सनैलिटी और परफॉर्मेंस के चलते सु्र्खियों में हैं.
फैंस अंजलि की तुलना एश्वर्या राय की जवानी की तस्वीरों से कर रहे हैं.
अंजलि शिवरमन काफी स्टाइलिश हैं, आइए देखते हैं उनकी कुछ खूबसूरत फोटोज
इस फोटो में अंजलि ने चौड़े स्ट्रैप वाली मिडी ड्रेस पहनी हैं.
इस फोटो में अंजलि ने पर्ल हाई स्लिट स्ट्रैपलेस टर्टलनेक बैकलेस गाउन पहना हुआ है.
इस फोटो में अंजलि ने ब्लैक कलर का हाफ नेट के स्लीव्स वाला डीप नेक बॉडीसूट पहना हुआ है.
इस फोटो में अंजलि ने रेड कलर का हॉल्टर नेक डीप नेक स्विमसूट पहना हुआ है.
इस फोटो में अंजलि ने ब्लैक कलर की वी-नेक, लॉन्ग स्लीव्स मिनीड्रेस पहनी हुई है.