हर कोई अपनी अलमारी को अपने बजट के मुताबिक, ट्रेंडी कपड़ों से भरने की कोशिश करता है. इसके लिए वह ऐसे मार्केट्स जाना चाहता है, जहां कपड़े सस्ते मिलें.
Credit: Instagram
सबसे अधिक जो पहने जाने वाला कपड़ा है वो है जींस. इसे टीशर्ट, शर्ट, जैकेट और स्वेटर के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है.
Credit: Instagram
ब्रांडेड जींस की कीमत 3000 से शुरू होकर लाखों तक जाती है. लेकिन लोग अपने बजट के मुताबिक जींस खरीदते हैं. कुछ लोग सस्ती और अच्छी जींस पहनने की कोशिश करते हैं.
Credit: Instagram
लेकिन अगर आप दिल्ली-नोएडा या आसपास रहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे मार्केट्स के बारे में बताएंगे जहां काफी कम कीमत में सस्ती जींस मिल जाती हैं.
Credit: Instagram
आप चाहें तो इन मार्केट में स्ती और ब्रांडेड जींस खरीदने जा सकते हैं लेकिन इन्हें लेते समय पूरी क्वालिटी, प्राइज आदि जरूर चेक करें.
Credit: Instagram
सरोजनी मार्केट दिल्ली का फेमस मार्केट है. लोगों का मानना है कि वहां सिर्फ लड़कियों के कपड़े मिलते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. वहां पर लड़कों के भी काफी सस्ते कपड़े मिलते हैं. यहां पर आपको 200 रुपये की शुरुआती कीमत पर जींस मिल सकते हैं.
Credit: Instagram
लाजपत नगर मार्केट, सरोजनी नगर से कुछ महंगा है लेकिन यहां पर अच्छी क्वालिटी के ब्रांडेड जींस काफी सस्ते मिलते हैं. यहां पर जींस की कीमत 400 रुपये से शुरू होते हैं.
Credit: Instagram
करोल बाग की टैंक रोड मार्केट एशिया की सबसे बड़ी जींस मार्केट है. यहां काफी थोक के भाव में जीस मिलती हैं और अच्छी से अच्छी जींस 300 रुपये में मिल जाती है.
Credit: Instagram
दिल्ली स्थित महिपालपुर मार्केट में भी जींस काफी कम कीमत पर मिलती हैं. यहां पर ब्रांडेड आउटलेट्स की सेल लगती है जहां 50 से 60 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है.
Credit: Instagram
कनॉट प्लेस के पास जनपथ मार्केट के पास काफी सस्ते जींस मिलती हैं. यहां आपको फिक्स दाम वाली जींस मिलेंगी.
Credit: Instagram
कनॉट पैलेस के नीचे बने पालिका बाजार में भी जींस कम दाम पर मिल जाएंगी. यहां जीस की कीमत 600 रुपये से शुरू होती है.
Credit: Instagram
दिल्ली के राजेन्द्र प्लेस में कई जींस की कंपनियां और आउटलेट्स हैं. 40 से 50 प्रतिशत डिस्काउंट की छूट यहां आसानी से मिल सकती है.
Credit: Instagram
ये जींस कस्टम कराई जाती हैं जो हू-ब-हू ओरिजनल जैसी होती हैं. कई बार यह जींस डुप्लीकेट भी हो सकती हैं इसलिए खरीदने से पहले जांच लें.
Credit: Instagram