हाल ही में G20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की खूब चर्चा हुई.
खासतौर पर इस सम्मेलन के अलग-अलग कार्यक्रमों में अक्षता मूर्ति ने अपने देसी-विदेशी कॉम्बिनेशन की ड्रेसेस और सादगी से भारतीयों को दीवाना बना दिया.
अक्षता मूर्ति जी 20 समिट के दौरान हुए अलग-अलग कार्यक्रमों में देसी और विदेशी ड्रेसेस के फ्यूजन में नजर आईं. अपने फ्यूजन लुक्स की वजह से उन्हें एक बोल्ड फैशन ऑइकॉन कहा जाने लगा है. खास बात है कि उन्होंने पूरे इवेंट के दौरान फैशनेबल लेकिन सस्ती ड्रेसेस पहनी थीं.
लेकिन जी 20 के गाला डिनर में उन्होंने क्लासी मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी जिसकी कीमत 72 हजार रुपये है. यह इस इवेंट में उनकी सबसे महंगी ड्रेस थी.
इस ड्रेस में मैजेंटा पिंक स्कर्ट और ब्लू-मिंट ग्रीन कॉम्बिनेशन का टॉप पहना था. यह आउटफिट लाइटवेट सिल्क-जॉर्जेट से बना था जिसमें एक फिटेड बेल्ड लगी थी.
PC: ANI
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षता का ये आउटफिट हॉन्गकॉन्ड बेस्ड डिजाइनर सलोनी के कलेक्शन से था. इसकी 800.17 डॉलर यानी करीब 72 हजार रुपये है.
अक्षता मूर्ति जब अपने पति ऋषि सुनक के साथ भारत पहुंचीं थीं तब उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, वो पुरानी थी. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ इंडियन स्टाइल की फ्लोरल स्कर्ट पहनी थी जिसे भारत में ही पद्म पुरस्कार समारोह में पहन चुकी हैं.
यही स्कर्ट अक्षता ने इस साल की शुरुआत में पद्म पुरस्कार 2023 के समारोह में पहनी थी. इस समारोह में अक्षता की मां और समाजसेविका मां सुधा मूर्ति को सम्मानित किया गया था.
इसके अलावा अक्षता की इस लैवेंडर कलर की ड्रेस ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा जिसे उन्होंने जी 20 स्पाउसेस समिट के दौरान पहना था. लिलैक कलर की मार्बल प्रिंट ड्रेस में काफी एलिगेंट लग रही थीं जिसकी कीमत करीब 30 हजार थी.
समिट खत्म कर वापस ब्रिटेन जाते हुए अक्षता ने पेस्टल पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी. रेशम की कढ़ाई वाली इस साड़ी की कीमत करीब 24 हजार है. इस साड़ी में वो बहुत सुंदर लग रही थीं. उन्होंने माथे पर बिंदी और कानों में ईयररिंग्स पहने थे. इस लुक ने भी खूब चर्चा बटोरी थी.