ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन आज दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह-सुबह मंदिर पहुंचें ऋषि और उनकी पत्नी का वहां गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
मंदिर से सामने आई तस्वीरों में ऋषि सुनक और अक्षता के लुक ने लोगों का दिल जीत लिया.
दोनों इस दौरान बेहद सादे अंदाज में नजर आए. ब्रिटिश PM ने काली पैंट और सफेद शर्ट पहनी थी तो वहीं उनकी पत्नी ने धानि रंग के कुर्ते के साथ गुलाबी रंग का दुपट्टा और प्लाजो सेट पहना था.
फ्लॉवर प्रिंट के इस बेहद सिंपल से सूट में अक्षता काफी सुंदर नजर आ रही थीं.
उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई थी और हाथों में कंगन पहने हुए थे.
वो पूरी तरह हिंदू विवाहित महिला के लुक में नजर आ रही थीं.
ऋषि और अक्षता ने यहां पूजा और आरती भी की.
ऋषि सुनक और उनकी पत्नी लगभग 45 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे और उन्होंने वहां सभी देवी-देवताओं के दर्शन किए.