ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति G20 समिट को खत्म कर वापस ब्रिटेन लौट चुके हैं लेकिन भारत में अब भी उनकी चर्चाएं जोरों पर हैं.
दरअसल जी 20 के लिए पिछले हफ्ते भारत आए ऋषि और अक्षता ने अपने देसी अंदाज से भारतीयों का दिल जीत लिया.
उन्होंने इस दौरान कई अलग-अलग मौकों पर देसी परिधान पहने और यह भी बताया कि विदेश में रहते हुए उनकी भारतीय संस्कृति के प्रति कितनी आस्था है.
जी 20 समिट की मीटिंग के अलावा उन्होंने दिल्ली में कुछ पर्सनल विजिट भी कीं.
वो दोनों अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और पूरी भक्तिभाव से वहां पूजा की.
ऋषि और अक्षता की अक्षरधाम मंदिर की यह फोटो खूब वायरल हुई. इस दिल छू लेने वाली फोटो में दोनों बारिश में एक लाल रंग छतरी में चहलकदमी करते दिख रहे हैं.
ऋषि और अक्षता को सेंट्रल दिल्ली में हाथों में हाथ डाले घूमते देखा गया. यह दोनों रात में एक-साथ डिनर डेट पर निकले थे. दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच चहलकदमी करते हुए होटेल पहुंचे.
इस दौरान दोनों बिलकुल सादे कपड़ों में नजर आए. ऋषि ने ऑफ व्हाइट शर्ट और पैंट पहनी हुई थी और अक्षता ने व्हाइट टीशर्ट और पिंक स्ट्रिप्ड ट्राउजर पहना था. उन्होंने एक हाथ में एक छोटा रेड बैग भी पकड़ा हुआ था.