पिता अरबपति और पति PM...G20 में पुरानी ड्रेस में नजर आईं अक्षता मूर्ति, सादगी ने जीता दिल

पिता अरबपति और पति PM...G20 में पुरानी ड्रेस में नजर आईं अक्षता मूर्ति, सादगी ने जीता दिल

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति G20 शिखर सम्मेलन के लिए हाल में भारत आए थे.

इस समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर फ्रांस और जापान जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने हिस्सा लिया लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की हुई.

अक्षता मूर्ति जी 20 समिट के दौरान हुए अलग-अलग कार्यक्रमों में इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस में नजर आईं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षता मूर्ति जब अपने पति ऋषि सुनक के साथ भारत पहुंचीं तब उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, वो पुरानी थी जिसे वो पहले भी पहन चुकी हैं.

फैशन के प्रति गहरी रुचि रखने वाली बिजनस वुमेन अक्षता ने भारत यात्रा के दौरान अपने परिधानों से काफी ध्यान आकर्षित किया. भारत आते वक्त अक्षता ने व्हाइट शर्ट और मल्टीकलर फ्लोरल स्कर्ट पहनी थी.

वाइब्रैंट कलर की यह स्कर्ट उन्होंने भारत में अप्रैल में हुए पद्म पुरस्कार 2023 के समारोह के दौरान भी पहनी थी जहां उनकी मां सुधा मूर्ति को सम्मानित किया गया था.

इस कार्यक्रम में अक्षता ने मिडनाइट ब्लू कलर के डॉटेड ड्रेप के साथ यह एथनिक स्कर्ट पहनी थी.

वहीं, पति के साथ भारत आते वक्त अक्षता ने इस स्कर्ट को फ्यूजन ट्विस्ट दिया था. उन्होंने इसे प्लीटेड व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया और हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. 

अक्षता मूर्ति इंफोसिस प्रमुख नारायण मूर्ति और समाज सेविका सुधा मूर्ति की बेटी हैं. वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नि, ब्रिटेन की फर्स्ट लेडी और एक अरबपित बिजनसवुमैन हैं. अक्षता मूर्ति की सादगी की तारीफ हर तरफ हो रही है.