By: Aajtak.in
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को ईयररिंग्स पहनने का काफी शौक है.
आलिया को कई बार अलग-अलग डिजाइन के ईयररिंग्स पहने हुए देखा जाता है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लगती हैं.
ईयररिंग्स को हर तरह की ड्रेस जैसे एथनिक, कैजुअल, पार्टी वियर आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है. बस ड्रेस के मुताबिक, उनकी डिजाइन बदल जाती है.
गर्ल्स अगर चाहें तो आलिया की तरह ईयररिंग्स को अपनी ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं.
चांदबाली डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इनका बेस चांद की तरह होता है. ट्रेडिशनल या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ इन्हें कैरी कर सकते हैं. इनका साइज बड़ा होता है.
आलिया ने इस फोटो में हूप ईयररिंग्स पहने हैं. ट्राएंगल, स्क्वायर और ओवल जैसे शेप में ये काफी अच्छे लगते हैं. इनके साइज छोटे से लेकर बड़े तक हो सकते हैं.
क्लस्टर ईयररिंग्स में आलिया काफी खूबसूरत लगती हैं. आम भाषा में इन्हें टॉप्स भी कहते हैं. इस डिजाइन में ईयरलोब (कान का निचला हिस्सा) कवर हो जाता है. ये छोटे और बड़े साइज में आते हैं.
झुमके से हर लड़का का लुक काफी अच्छा हो जाता है. झुमके का ऊपरी हिस्सा क्लस्टर ईयररिंग्स की तरह होता है और नीचे की ओर अलग-अलग तरह की लटकन होती है.
स्टड ईयररिंग्स का साइज काफी छोटा होता है. इनमें ईयरलोब पर स्टोन या मोती लगे होते हैं.
इनका आकार काफी बड़ा होता है. इन ईयररिंग्स का बेस हूप्स जैसा होता है और उसमें घुंघरू, मोति या स्टोन डले हुए होते हैं.
आलिया को हिंज बैक ईयररिंग्स में भी देखा जता है. इनका आकार छोटा होता है. इसे सैडलबैक या हिंगेड स्नैपबैक भी कहते हैं.